Hindi

गाजियाबाद में लव सेक्स-धोखा:प्रेमिका को फांसी पर लटका देख पार्टनर गायब

Hindi

गाजियाबाद में प्रेमी के धोखे से दु:खी जिम रिसेप्शनिस्ट ने सुसाइड किया

गाजियाबाद के सेक्टर-3 में एक जिम रिसेप्शनिस्ट पिंकी गुप्ता ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया, उसकी मां ने लिव इन पार्टनर पर धोखा देने का आरोप लगाया है

Image credits: @Viral
Hindi

4 साल से लिव इन में थी जिम रिसेप्शनिस्ट

पिंकी गुप्ता की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी जिस जिम में रिसेप्शनिस्ट थी, वहीं साकिब भी जॉब करता था, दोनों पिछले 4 साल से लिव इन में थे

Image credits: @Viral
Hindi

प्रेमिका को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप

पिंकी गुप्ता की मां और भाई ने आरोप लगाया कि साकिब दिल्ली का रहने वाला है, वो पिंकी को प्रताड़ित करता था, परिजनों ने साकिब के पिता मुस्तफा खान पर भी यही इल्जाम लगाया है

Image credits: @Viral
Hindi

प्रेमिका 2021 से लिख रही थी एक डायरी

पुलिस को सुसाइड सीन से पिंकी गुप्ता की एक डायरी मिली है, जो वो 2021 से लिख रही थी, कौशांबी पुलिस को 31 अगस्त की रात करीब 11 बजे घटना का सूचना मिली थी

Image credits: @Viral
Hindi

लिव इन पार्टनर के लिए उठी फांसी की मांग

ACP स्वतंत्र कुमार ने बताया कि पिंकी गुप्ता के भाई शिवम और राजू गुप्ता ने साकिब के खिलाफ FIR दर्ज कराई है, मृतका के परिजनों ने आरोपी को फांसी देने की मांग को लेकर हंगामा किया

Image credits: @Viral

UP की Dangal Girl, गीता-बबीता फोगाट की तर्ज पर लड़कों को खुल्ला चैलेंज

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर में किसने किया युवक का मर्डर?

बरेली में Love Jihad: बहू को बीवी बनाकर रखना चाहता है ससुर

OMG:2 बार फेल हो चुकी हैं UPPSC PCS-J टॉपर निशि गुप्ता