बरेली में Love Jihad: ससुर कहता है कि तुमको बीवी बनाकर रखूंगा
Uttar Pradesh Sep 01 2023
Author: Contributor Asianet Image Credits:@Viral
Hindi
पति-ससुर और Love Jihad की साजिश का आरोप
लखनऊ की रहने वाली एक महिला ने बरेली के प्रेमी पर लव जिहाद का सनसनीखेज आरोप लगाया है, पीड़िता ने एक वीडियो बयान में कहा कि उसका ससुर भी उसे बीवी बनाकर रखना चाहता है
Image credits: @Viral
Hindi
बरेली में धर्म परिवर्तन का चौंकाने वाला केस
सुदर्शन न्यूज पर पीड़िता ने एक वीडियो में कहा कि अबू हामिद अंसारी से निकाह के बाद 2020 में इस्लाम अपना लिया था, तब कहा गया था कि अब उसे प्रताड़ित नहीं किया जाएगा, पर ऐसा नहीं हुआ
Image credits: @Viral
Hindi
प्यार में धोखा, पूरे ससुराल पर लगाया गंभीर आरोप
पीड़िता ने प्रेमी के पिता अबू हुरैरा अंसारी सहित ससुराल के 10 सदस्यों पर आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है
Image credits: @Viral
Hindi
शौहर-बीवी और निकाह की चौंकाने वाली दास्तां
पीड़िता का आरोप है कि ससुरालवालों ने बात नहीं मानने पर उसे घर से निकाल दिया, पीड़िता ने अपना निकाहनाम दिखाकर दावा किया कि उसकी शादी धोखे से की गई है
Image credits: @Viral
Hindi
यूपी में लव जिहाद के खिलाफ क्या है कानून?
यूपी सरकार ने 2021 में लव जिहाद के खिलाफ कानून पारित किया था, इसमें धर्म परिवर्तित करके धोखाधड़ी से शादी कराने पर 10 साल की सजा का प्रावधान है