Hindi

MLA जीजा 'राजा भैया' से अफेयर की NEWS पर भड़कीं साली साहिबा

Hindi

राजा भैया से बिगड़ी घरवाली, तो अब गुस्से में आई साली

MLA राजा भैया की साली ने 30 अगस्त को हजरतगंज थाना में शिकायत देकर कहा है कि एक चैनल ने भानवी-राजा भैया के केस में उन्हें लेकर आपत्तिजनक स्टोरी प्रसारित की, इससे व आहत हैं

Image credits: @Viral
Hindi

जीजा राजा भैया के फेवर में क्यों आई साली?

साली ने बड़ी बहन भानवी सिंह और न्यूज चैनल के पत्रकार, एंकर-वाइस आर्टिस्ट पर गंभीर आरोप लगाए हैं

Image credits: @Viral
Hindi

न्यूज में बताया गया कि MLA राजा भैया का साली से है रिलेशन

राजा भैया की साली ने पुलिस में शिकायत दी है कि वे 28 अगस्त को एक चैनल पर न्यूज देख रही थीं, इसमें उनके जीजा राजा भैया से अवैध संबंध बताए, जिससे उनका चरित्र हनन हुआ है

Image credits: @Viral
Hindi

क्या है राजा भैया और भानवी सिंह का विवाद?

भानवी सिंह की राजा भैया से शादी 1995 में हुई थी,28 साल बाद राजा भैया ने कोर्ट में केस दर्ज कर पत्नी पर कलह करने का आरोप लगाया, तलाक केस में अब 17 अक्टूबर को सुनवाई होगी

Image credits: @Viral
Hindi

राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह कौन हैं?

राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह यूपी के बस्ती राजघराने से ताल्लुक रखती हैं, उनका जन्म 10 जुलाई 1974 में हुआ था, ये बस्ती के राजा के छोटे बेटे कुंवर रवि प्रताप सिंह की बेटी हैं

Image credits: @Viral
Hindi

ऐसी है UP के राजा भैया की कहानी

राजा भैया यूपी के प्रतापगढ़ के कुंडा से 1993 से लगातार MLA चुने जाते रहे हैं, इनके पिता का नाम उदय प्रताप सिंह है, जबकि मां की नाम मंजुला देवी है

Image credits: @Viral
Hindi

राजा भैया को मायावती के आगे झुकना पड़ा था

UP की राजनीति में राजा भैया की एक समय तूती बोलती रही, लेकिन मायावती सरकार में उनकी कोठी पर छापा पड़ा था और उन्हें जेल तक जाना पड़ा था

Image credits: @Viral
Hindi

राजाओं जैसी जिंदगी जीते हैं राजा भैया

2022 के विधानसभा चुनाव में जमा एफिडेविट के मुताबिक राजा भैया की कुल संपत्ति 23.24 करोड़ रुपए है, जबकि भानवी के पास 6.08 करोड़ की प्रॉपर्टी, वे राजाओं जैसी जिंदगी जीते हैं

Image credits: @Viral
Hindi

राजा भैया और भानवी सिंह की फैमिली में कौन-कौन?

राजा भैया और भानवी सिंह के दो बेटे हैं-शिवराज और बृजराज, और दो बेटियां हैं-राघवी और विजय राजेश्वरी

Image credits: @Viral

Shahjahanpur horror crime: मां के सामने बच्चा चोर ने मासूम को मार डाला

कौन हैं शिशिर यादव, पहले ही प्रयास में बने UPPSC-PCS-J के सेंकड टॉपर

UP Tourism: योगी के मैजिक के आगे सारे स्टेट फेल, 14 CR पर्यटक पहुंचे

T20 League: कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में फिल्मी सितारों का मजमा