Shahjahanpur horror crime: मां के सामने बच्चा चोर ने मासूम को मार डाला
Uttar Pradesh Aug 31 2023
Author: Contributor Asianet Image Credits:@Viral
Hindi
रेलवे स्टेशन पर 8 महीने की बच्ची को उठाकर भागा युवक
शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर बच्चा चोर 8 महीने की प्रीति को उठाकर भाग रहा था, जब मां वैशाली ने पकड़ा, तो चोर ने मासूम को जमीन पर पटक दिया
Image credits: @Viral
Hindi
शाहजहांपुर का दिल दहलाने वाला मर्डर, पकड़े जाने पर सनक उठा जब चोर
रौंगटे खड़े करना वाला यह घटनाक्रम 30 अगस्त की रात का है, घायल मासूम को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां 31 अगस्त की सुबह उसकी मौत हो गई
Image credits: @Viral
Hindi
शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन की पार्किंग में सो रही थी मां-बेटी
वैशाली 8 महीने की प्रीति और 5 साल के बेटे के साथ सो रही थी, चोर रात करीब 3 बजे प्रीति को उठाकर भागा था, कुछ समय पहले ही मां ने उसे दूध पिलाया था
Image credits: @Viral
Hindi
बच्ची के रोने की आवाज सुनकर खुली थी मां की नींद
जैसे ही बच्चा चोर प्रीति को उठाकर भागा, वैशाली की नींद टूट गई और उसने चिल्लाते हुए चोर को दबोच लिया
Image credits: @Viral
Hindi
पब्लिक ने जमकर की सनकी बच्चा चोर की पिटाई
पकड़े जाने के डर से चोर ने प्रीति को जमीन पर पटका और भागने लगा, लेकिन लोगों ने उसे दबोच लिया और जमकर पीटने के बाद GRP के हवाले कर दिया