Hindi

T20 League: कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में फिल्मी सितारों का मजमा

Hindi

UP में पहली बार T20 League का जबर्दस्त आगाज

उत्तर प्रदेश में पहली बार यूपी टी-20 लीग का आयोजन हो रहा है, इस मौके पर टाइगर श्रॉफ, अमीषा पटेल, मीत ब्रदर्स ने अपनी प्रस्तुति देकर आयोजन में चार चांद लगा दिए

Image credits: @Viral
Hindi

मीत ब्रदर्स के गानों में झूमते रहे खेल प्रेमी

T20 League: मीत ब्रदर्स के खईके 'पान बनारस वाला' जैसे गानों की प्रस्तुति पर खेल प्रेमी झूम उठे

Image credits: @Viral
Hindi

गदर-2 फेम अमीषा की झलक पाने उत्साहित दिखे दर्शक

सुपरहिट फिल्म 'गदर-2' फेम अमीषा पटेल ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में शाम को T20 League के शुभारंभ पर मैदान का चक्कर काटकर दर्शकों का उत्साह बढ़ाया

Image credits: @Viral
Hindi

अमीषा ने बोलीं-हिंदुस्तान जिंदाबाद है, जिंदाबाद रहेगा

अमीषा पटेल और टाइगर श्राफ गर्मजोशी से दर्शकों से मिले, इस दौरान अमीषा पटेल ने गदर फिल्म का फेमस डायलॉग-'हिन्दुस्तान जिंदाबाद है, जिंदाबाद था और जिंदाबाद रहेगा' सुनाया

Image credits: @Viral
Hindi

धांसू तरीके से हुई टाइगर श्राफ की एंट्री

T20 League के शुभारंभ पर आसमां से धुआं उठा और उसके बीच से टाइगर श्राफ ने एंट्री देकर एक के बाद एक जबर्दस्त प्रस्तुति दी

Image credits: @Viral
Hindi

T20 League: क्यों निराश हुए आयोजक?

वैसे तो कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में T20 League का धांसू आगाज हुआ, लेकिन आयोजकों का जितने दर्शक पहुंचने की उम्मीद थी, उसने निराश किया

Image credits: @Viral
Hindi

T20 League के शुभारंभ पर ये लोग थे मौजूद

टी-20 लीग के शुभारंभ पर BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, UPCA अध्यक्ष डॉ. निधिपति सिंहानिया और लीग चेयरमैन डीएस चौहान मौजूद थे

Image credits: @Viral
Hindi

दर्शकों को खींचती रही एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह

T20 League के शुभारंभ पर एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह भी मौजूद थीं, उनकी अदाएं दर्शकों को लुभाती रहीं

Image credits: @Viral

मुस्लिमों के गढ़ में BJP को जिताने RSS क्यों लाया 'सुदर्शन चक्र'

स्वामी प्रसाद मौर्य की जीभ काटने पर किसने रखा 10 लाख का इनाम?

NDA हो या INDIA, बहन मायावती किसी को नहीं बांधेंगी 'राखी'

रक्षा बंधन पर CM योगी को खून से लेटर लिखने वालीं Girls का बड़ा खुलासा