गाजियाबाद के स्कूल की Girls द्वारा सीएम योगी को लिखे खून से लेटर में बड़ा खुलासा हुआ है, आरोप है कि प्रिंसिपल ने 15 अगस्त के प्रोग्राम के लिए अपने सामने कपड़े चेंज करने को बोला था
प्रिंसिपल डॉ. राजीव पांडेय को 29 अगस्त को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से जमानत मिल गई, प्रिंसिपल का आरोप है कि कुछ पैरेंट्स गलत तरह से एडमिशन का दबाव बना रहे थे
देशभर के मीडिया की सुर्खियों में आया यह मामला गाजियाबाद के शाहपुर बम्हैटा गांव स्थित किसान आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल का है
छात्राओं ने 21 अगस्त को प्रिंसिपल राजीव पांडेय के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि वे अपने रूम में बुलाकर लड़कियों से छेड़छाड़ करते हैं
इस मामले में विवाद तब और बढ़ा गया, जब प्रिंसिपल ने भी कुछ पैरेंट्स के खिलाफ FIR दर्ज कराते हुए कहा कि स्कूल में घुसकर उनका सिर फोड़ दिया
इस मामले में Girls की कोर्ट में पैरवी सोशल वर्कर अनिल यादव कर रहे हैं
Girls के आरोपों पर स्कूल के प्रबंधक अशोक यादव ने तर्क दिया कि छात्राओं ने कभी किसी को कुछ नहीं बताया
कैम्पस में 30 CCTV लगे हैं, पर कभी कुछ नहीं दिखा
Girls द्वारा सीएम योगी को खून से लेटर लिखने से बवाल हो गया, ACP सलोनी अग्रवाल ने कहा कि छात्राओं ने बैड टच का केस दर्ज कराया है