Hindi

रक्षा बंधन पर CM योगी को खून से लेटर लिखने वालीं Girls का बड़ा खुलासा

Hindi

15 अगस्त पर अपने सामने कपड़े चेंज करने को बोला था प्रिंसिपल

गाजियाबाद के स्कूल की Girls द्वारा सीएम योगी को लिखे खून से लेटर में बड़ा खुलासा हुआ है, आरोप है कि प्रिंसिपल ने 15 अगस्त के प्रोग्राम के लिए अपने सामने कपड़े चेंज करने को बोला था

Image credits: @Viral
Hindi

कोर्ट से जमानत मिलने पर प्रिंसिपल ने दिखाए तेवर

प्रिंसिपल डॉ. राजीव पांडेय को 29 अगस्त को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से जमानत मिल गई, प्रिंसिपल का आरोप है कि कुछ पैरेंट्स गलत तरह से एडमिशन का दबाव बना रहे थे

Image credits: @Viral
Hindi

गाजियाबाद का कौन सा स्कूल, जहां छात्राओं ने लिखा खून से लेटर?

देशभर के मीडिया की सुर्खियों में आया यह मामला गाजियाबाद के शाहपुर बम्हैटा गांव स्थित किसान आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल का है

Image credits: @Viral
Hindi

गाजियाबाद के स्कूल में खून से लिखे लेटर की कहानी

छात्राओं ने 21 अगस्त को प्रिंसिपल राजीव पांडेय के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि वे अपने रूम में बुलाकर लड़कियों से छेड़छाड़ करते हैं

Image credits: @Viral
Hindi

गुस्से में पैरेंट्स ने फोड़ दिया प्रिंसिपल का सिर

इस मामले में विवाद तब और बढ़ा गया, जब प्रिंसिपल ने भी कुछ पैरेंट्स के खिलाफ FIR दर्ज कराते हुए कहा कि स्कूल में घुसकर उनका सिर फोड़ दिया

Image credits: @Viral
Hindi

कौन Girls की पैरवी कर रहा?

इस मामले में Girls की कोर्ट में पैरवी सोशल वर्कर अनिल यादव कर रहे हैं

Image credits: @Viral
Hindi

Girls चुप क्यों रहीं?

Girls के आरोपों पर स्कूल के प्रबंधक अशोक यादव ने तर्क दिया कि छात्राओं ने कभी किसी को कुछ नहीं बताया

Image credits: @Viral
Hindi

CCTV में क्यों नहीं दिखा कुछ‌?

कैम्पस में 30 CCTV लगे हैं, पर कभी कुछ नहीं दिखा

Image credits: @Viral
Hindi

CM को खून से लेटर लिखने पर हुआ बवाल

Girls द्वारा सीएम योगी को खून से लेटर लिखने से बवाल हो गया, ACP सलोनी अग्रवाल ने कहा कि छात्राओं ने बैड टच का केस दर्ज कराया है

Image credits: @Viral

Agra Shocking Murder: पत्नी की लाश घर में छोड़ पागलों सा भटकता रहा पति

UP के बैंकों में जमा ₹4580 करोड़ किसके हैं, आपके हैं, तो करें क्लेम?

रक्षा बंधन पर School Girls ने क्यों लिखा CM योगी को खून से खत?

लोकसभा चुनाव 2024: UP की इस सीट से चुनाव लड़ सकती हैं प्रियंका गांधी