देश के बैंकों में अरबों रुपए का कोई लेनदार नहीं है, इनमें UP के बैंकों में सबसे अधिक ₹4580 करोड़ जमा हैं, बैंक अब अभियान छेड़कर टॉप-100 जमाकर्ता या उत्तराधिकारियों को खोजेगी
RBI के रीजनल डायरेक्टर बालू केंचप्पा ने UP के सभी बैंकों से कहा है कि वे प्रत्येक जिले में टॉप 100 अनक्लेम्ड डिपाजिट जमाकर्ता या कानूनी उत्तराधिकारियों का पता करके रकम लौटाए
10 साल तक लेन-देन न करने वाले सेविंग-करंट अकाउंट में जमा पैसे को लावारिस धन माना जाता है, फिक्स्ड डिपाजिट(FD) मैच्येार होने के 10 साल बाद क्लेम नहीं करने पर भी यही माना जाता है
नोटबंदी के दौरान बैंकों में बड़ी रकम जमा कराई गई, लेकिन अब ऐसे लोग इनकम टैक्स/ED जैसी जांच एजेंसियों के डर से पैसा नहीं निकाल रहे हैं
वर्ष 2020-21 में बैंकों में लावारिस धन ₹39,264 करोड़ था, जो 2021-22 में बढ़कर 48,262 करोड़ हो गया है
इस साल यूपी के बैंकों ने अनक्लेम्ड डिपाजिट के मामले में तमिलनाडु, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, बंगाल, कर्नाटक, बिहार और तेलंगाना/आंध्र प्रदेश को पीछे छोड़ दिया है