Hindi

UP के बैंकों में जमा ₹4580 करोड़ किसके हैं, आपके हैं, तो करें क्लेम?

Hindi

हर जिले में अभियान छेड़कर टॉप 100 अनक्लेम्ड डिपाजिट लौटाई जाएगी

देश  के बैंकों में अरबों रुपए का कोई लेनदार नहीं है, इनमें UP के बैंकों में सबसे अधिक ₹4580 करोड़ जमा हैं, बैंक अब अभियान छेड़कर टॉप-100 जमाकर्ता या उत्तराधिकारियों को खोजेगी

Image credits: @Viral
Hindi

क्या पैसा जमा करके भूल गए लोग?

RBI के रीजनल डायरेक्टर बालू केंचप्पा ने UP के सभी बैंकों से कहा है कि वे प्रत्येक जिले में टॉप 100 अनक्लेम्ड डिपाजिट जमाकर्ता या कानूनी उत्तराधिकारियों का पता करके रकम लौटाए

Image credits: @Viral
Hindi

क्या है ये लावारिस रकम?

10 साल तक लेन-देन न करने वाले सेविंग-करंट अकाउंट में जमा पैसे को लावारिस धन माना जाता है, फिक्स्ड डिपाजिट(FD) मैच्येार होने के 10 साल बाद क्लेम नहीं करने पर भी यही माना जाता है

Image credits: @Viral
Hindi

क्यों नोटबंदी के बाद अकाउंट से पैसा निकालने से बच रहे लोग?

नोटबंदी के दौरान बैंकों में बड़ी रकम जमा कराई गई, लेकिन अब ऐसे लोग इनकम टैक्स/ED जैसी जांच एजेंसियों के डर से पैसा नहीं निकाल रहे हैं

Image credits: @Viral
Hindi

वर्ष, 2021-2022 में रकम बढ़कर 48,262 करोड़ रुपए हुई

वर्ष 2020-21 में बैंकों में लावारिस धन ₹39,264 करोड़ था, जो 2021-22 में बढ़कर 48,262 करोड़ हो गया है

Image credits: @Viral
Hindi

अनक्लेम्ड डिपाजिट में सबसे ऊपर निकले यूपी के बैंक

इस साल यूपी के बैंकों ने अनक्लेम्ड डिपाजिट के मामले में तमिलनाडु, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, बंगाल, कर्नाटक, बिहार और तेलंगाना/आंध्र प्रदेश को पीछे छोड़ दिया है

Image credits: @Viral

रक्षा बंधन पर School Girls ने क्यों लिखा CM योगी को खून से खत?

लोकसभा चुनाव 2024: UP की इस सीट से चुनाव लड़ सकती हैं प्रियंका गांधी

PM मोदी किससे डरते हैं, सत्यपाल मलिक ने किया सनसनीखेज खुलासा

मथुरा-वृंदावन जाने से पहले Alert, यहां के बंदरों को लगा है अजीब रोग