Uttar Pradesh

मथुरा-वृंदावन जाने से पहले Alert, यहां के बंदरों को लगा है अजीब रोग

Image credits: @Viral

मथुरा-वृंदावन के बंदरों में फैल रही TB की बीमारी

बरेली के इंडियन वेटेरिनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट(IVRI) की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि वृंदावन के बंदरों में टीबी की बीमारी फैल रही है, फेफड़ों में संक्रमण होने से ये खूंखार हो रहे हैं

Image credits: @Viral

कौन है बंदरों को बीमार बनाने का जिम्मेदार?

IVRI की रिसर्च में दावा किया गया कि टीबी से ग्रसित इंसानों द्वारा फेंके गए फल-खाने और दूषित भोजन के बंदरों द्वारा खाए जाने से ये बीमार हो रहे हैं

Image credits: @Viral

IVRI ने 100 बंदरों पर की थी रिसर्च

IVRI की एक टीम ने करीब 100 बंदरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, कुछ मरे मिले बंदरों का पोस्टमार्टम भी हुआ था, इसमें बंदरों में टीबी के मामले सामने आए हैं

Image credits: @Viral

आखिर ये रिवर्स जूनोसिस क्या है?

जो बीमारी जानवरों से इंसानों में फैलती है, उसे जूनोसिस कहा जाता है, जब कोई बीमारी इंसान से जानवरों में फैलती है, तो उसे रिवर्स जूनोसिस(reverse zoonosis) कहते हैं

Image credits: @Viral

बंदरों के आतंक का डरावना उदाहरण है 15 अगस्त की घटना

15 अगस्त को वृंदावन के श्री बांकेबिहारी मंदिर के पास बंदरों ने एक जर्जर मकान के छज्जे पर उछलकूद करके उसे गिरा दिया था। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई थी

Image credits: @Viral

बीमारी और भूख बंदरों को गुस्सैल बना रही

IVRI के वैज्ञानिकों के अनुसार, TB की बीमारी और भूख बंदरों को गुस्सैल बना रही है

Image credits: @Viral