Hindi

मेरठ के एक्स MP शाहिद अखलाक के बेटे की करतूत के CCTV किसने डिलीट किए?

Hindi

क्यों दानिश काे छुपाती रही मेरठ पुलिस?

हाईप्रोफाइल केस की वजह से मेरठ पुलिस ने दानिश को मीडिया से छुपाने की कोशिश की, उसे कोतवाली में रखा, लेकिन अफवाह फैलाई कि वो परतापुर थाने में बंद है

Image credits: @Viral
Hindi

किसने गायब किए होटल के CCTV फुटेज‌?

जिस क्रोम होटल में रेप हुआ, उसके CCTV फुटेज गायब हैं

Image credits: @Viral
Hindi

होटल मैनेजर भी पुलिस के टार्गेट पर

पुलिस को आशंका है कि दिल्ली की लड़की से रेप कांड में क्रोम मैनेजर की संलिप्तता भी हो सकती है, दानिश 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल में है

Image credits: @Viral
Hindi

BJP ने क्यों पूर्व सांसद शाहिद अखलाक पर उठाए सवाल?

BJP से राज्यसभा सदस्य लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने आशंका जताई है कि पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटे दानिश का बचाने में जिले के कई पुलिस अधिकारी मददगार बने हुए हैं

Image credits: @Viral
Hindi

कौन हैं मेरठ के दबंग नेता शाहिद अखलाक?

शाहिद अखलाक 2004 में बसपा के टिकट पर मेरठ से लोकसभा सांसद चुने गए थे, बाद में उन्होंने बसपा से नाता तोड़कर अपनी पार्टी भी बनाई थी

Image credits: @Viral
Hindi

पूर्व सांसद शाहिद ने अपने बेटे के फेवर में क्या कहा?

पूर्व सांसद शाहिद अखलाक ने सफाई दी कि युवती ने ही इंस्टाग्राम पर ‘फ्रेंड रिक्वेस्ट’ भेजी थी और उसके बाद मेरठ में मिलने की जिद की थी

Image credits: @Viral
Hindi

क्या हनी ट्रैप का शिकार हुआ दानिश अखलाक?

मेरठ के मेयर रह चुके शाहिद अखलाक ने कहा कि उनका बेटा हनी ट्रैप का शिकार हुआ है, 26 अगस्त को दानिश के प्रतिनिधि वाजिद खान ने इस सफाई में प्रेस विज्ञप्ति जारी की थी

Image credits: @Viral
Hindi

दिल्ली की सोशल मीडिया फ्रेंड ने लगाया है रेप का इल्जाम

दिल्ली की रहने वाली 24 वर्षीय लड़की ने 24 अगस्त को मेरठ SSP दफ्तर पहुंचकर दानिश के खिलाफ रेप की शिकायत की थी

Image credits: @viral

सावन के अंतिम सोमवार पर दुल्हन की तरह सजा 'श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर'

'भगवा आतंकवाद' और POK पर MP साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कही बड़ी बात

गिरफ्त में आईपीएल के इंटरनेशनल सट्टेबाज, जानें कहां तक फैले हैं तार

बांग्लादेशी भाभी सोनिया अख्तर का चैलेंज-सौरभ तिवारी को लेकर ही जाएंगे