मेरठ के एक्स MP शाहिद अखलाक के बेटे की करतूत के CCTV किसने डिलीट किए?
Uttar Pradesh Aug 28 2023
Author: Contributor Asianet Image Credits:@Viral
Hindi
क्यों दानिश काे छुपाती रही मेरठ पुलिस?
हाईप्रोफाइल केस की वजह से मेरठ पुलिस ने दानिश को मीडिया से छुपाने की कोशिश की, उसे कोतवाली में रखा, लेकिन अफवाह फैलाई कि वो परतापुर थाने में बंद है
Image credits: @Viral
Hindi
किसने गायब किए होटल के CCTV फुटेज?
जिस क्रोम होटल में रेप हुआ, उसके CCTV फुटेज गायब हैं
Image credits: @Viral
Hindi
होटल मैनेजर भी पुलिस के टार्गेट पर
पुलिस को आशंका है कि दिल्ली की लड़की से रेप कांड में क्रोम मैनेजर की संलिप्तता भी हो सकती है, दानिश 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल में है
Image credits: @Viral
Hindi
BJP ने क्यों पूर्व सांसद शाहिद अखलाक पर उठाए सवाल?
BJP से राज्यसभा सदस्य लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने आशंका जताई है कि पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटे दानिश का बचाने में जिले के कई पुलिस अधिकारी मददगार बने हुए हैं
Image credits: @Viral
Hindi
कौन हैं मेरठ के दबंग नेता शाहिद अखलाक?
शाहिद अखलाक 2004 में बसपा के टिकट पर मेरठ से लोकसभा सांसद चुने गए थे, बाद में उन्होंने बसपा से नाता तोड़कर अपनी पार्टी भी बनाई थी
Image credits: @Viral
Hindi
पूर्व सांसद शाहिद ने अपने बेटे के फेवर में क्या कहा?
पूर्व सांसद शाहिद अखलाक ने सफाई दी कि युवती ने ही इंस्टाग्राम पर ‘फ्रेंड रिक्वेस्ट’ भेजी थी और उसके बाद मेरठ में मिलने की जिद की थी
Image credits: @Viral
Hindi
क्या हनी ट्रैप का शिकार हुआ दानिश अखलाक?
मेरठ के मेयर रह चुके शाहिद अखलाक ने कहा कि उनका बेटा हनी ट्रैप का शिकार हुआ है, 26 अगस्त को दानिश के प्रतिनिधि वाजिद खान ने इस सफाई में प्रेस विज्ञप्ति जारी की थी
Image credits: @Viral
Hindi
दिल्ली की सोशल मीडिया फ्रेंड ने लगाया है रेप का इल्जाम
दिल्ली की रहने वाली 24 वर्षीय लड़की ने 24 अगस्त को मेरठ SSP दफ्तर पहुंचकर दानिश के खिलाफ रेप की शिकायत की थी