गिरफ्त में आईपीएल के इंटरनेशनल सट्टेबाज, जानें कहां तक फैले हैं तार
Uttar Pradesh Aug 27 2023
Author: Yatish Srivastava Image Credits:social media
Hindi
नोएडा की हाउसिंग सोसायटी में पकड़े गए आईपीएल सट्टेबाज
नोएडा की हाउसिंग कॉलोनी में आईपीएल सट्टेबाजों का गिरोह पकड़ा गया है। सेक्टर 39 के लोटल बुलावर्ड सोसायटी के फ्लैट में बना रखा था पूरा सेटअप।
Image credits: socia media
Hindi
पुलिस ने फ्लैट में रेड कर चार सट्टेबाजो को किया गिरफ्तार
नोएडा स्थित हाउसिंग सोसायटी के फ्लैट में पुलिस टीम ने छापेमारी कर चार सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम गौरव गुप्ता, नितिन गुप्ता, दिनेश गर्ग, अजीत सुहेल हैं।
Image credits: social media
Hindi
फ्लैट से कई लैपटॉप, मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक चिप बरामद की
पुलिस ने नोएडा स्थित फ्लैट में छापेमारी कर कई लैपटॉप, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक चिप, टीवी सेट और कई डेबिट और क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड और पासपोर्ट भी बरामद किए हैं।
Image credits: social media
Hindi
6 साल से दिल्ली एनसीआर में सट्टेबाजी कर रहा गिरोह
सट्टेबाजों का यह गिरोह पिछले 6 साल से दिल्ली एनसीआर में सट्टेबाजी कर रहा है। अलग-अलग जगहों पर फ्लैट लेकर गिरोह सट्टेबाजी कर रहा था।
Image credits: social media
Hindi
IPL सट्टेबाज टेस्ला 2 नाम से चला रहे थे गिरोह
IPL सट्टेबाज टेस्ला 2 नाम से गिरोह चला रहे थे। गिरोह के सदस्यों के बैंक खाते सीज किए गए हैं। इन खातों में 11 लाख रुपये हैं।
Image credits: social media
Hindi
सट्टेबाजों के दुबई तक हैं कॉन्टैक्ट
गिरफ्तार किए गए आईपीएस सट्टेबाजों के दुबई तक कॉन्टैक्ट हैं। इस साल वे अप्रैल से मई तक दुबई में भेड़ा नाम के स्थान पर थे और वहीं से सट्टेबाजी कर रहे थे।