बांग्लादेशी सोनिया और राजस्थान के अलवर निवासी सौरभ तिवारी की प्रेम कहानी में नया मोड़ आया है, इस मामले में नोएडा पुलिस को कपल की शादी के सबूत मिले हैं
सोनिया सौरभ तिवारी को ढूंढ़ते हुए नोएडा पहुंची, सोनिया ने पुलिस को अपनी शादी के फोटोज, वीडियो, बांग्लादेशी मैरिज सर्टिफिकेट और धर्म परिवर्तन संबंधी सर्टिफिकेट भी पुलिस को सौंपा है
सौरभ तिवारी ने आरोप लगाया था कि सोनिया ने उन्हें हनी ट्रैप में फांसकर जबर्दस्ती शादी की है, सौरभ तिवारी 2017 से 2021 तक बांग्लादेश में एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते थे
सोनिा अख्तर अपने एक साल के बच्चे के साथ बांग्लादेश से नोएडा पहुंची है, उसका आरोप है कि सौरभ तिवारी उसे और अपने बच्चे को लावारिश छोड़कर भारत भाग आए
सोनिया अख्तर के आरोपों की जांच नोएडा पुलिस की ACP महिला सुरक्षा द्वारा की जा रही है, फिलहाल सोनिया अख्तर और उसके बच्चे को डिटेंशन सेंटर में रखा गया है
सोनिया अख्तर 6 महीने के टूरिस्ट वीजा पर भारत पहुंची है, नोएडा की ADCP प्रीति यादव ने कहा कि सोनिया ने अपनी शादी के कई सबूत पेश किए हैं
डॉक्यमेंट्स के हिसाब से 11 अप्रैल 2021 को सौरभ कांत तिवारी ने बांग्लादेश की कोर्ट में जाकर धर्म चेंज किया, 14 अप्रैल 2021 को बायतुल मस्जिद में निकाह किया
सोनिया 2 साल तक वह सौरभ के साथ उन्हीं की कंपनी के क्वार्टर में रही, 20 अप्रैल 2022 को बच्चा जन्मा