Uttar Pradesh

मधुमिता शुक्ला मर्डर:क्यों जेल से छोड़ा जा रहा Killer पूर्व मंत्री?

Image credits: @Viral

मधुमिता शुक्ला हत्याकांड: 20 साल बाद जेल बाहर आएंगे अमरमणि त्रिपाठी

20 साल पहले प्रेमिका कवियित्री मधुमिता शुक्ला की हत्या कराने वाले पूर्वांचल(UP) के बाहुबली नेता अमरमणि त्रिपाठी अच्छे आचरण से समय से पहले जेल से रिहा हो रहे, उन्हें उम्रकैद हुई थी

Image credits: @SocialMediaViral

मधुमिता शुक्ला बोले तो, 'लव-सेक्स और धोखे' की कहानी

UP के एक्स मिनिस्टर अमरमणि त्रिपाठी ने 7 महीने की प्रेग्नेंट मधुमिता को 9 मई 2003 को लखनऊ की पेपर मिल कालोनी स्थित उसके घर में शूटर से मरवा दिया था

Image credits: @SocialMediaViral

अय्याशी के लिए मधुमिता का इस्तेमाल करता था अमरमणि त्रिपाठी

DNA टेस्ट रिपोर्ट, महंगे गिफ्ट और डीप इन्वेस्टिगेशन से साबित हुआ था कि अमरमणि त्रिपाठी मधुमिता शुक्ला का इस्तेमाल सिर्फ अपनी अय्याशी के लिए करता था

Image credits: @SocialMediaViral

मधुमिता को लालबत्ती गाड़ी तक गिफ्ट कर रखी थी

देशभर में चर्चित हुए इस केस की जांच CBI ने की थी, मालूम चला कि अमरमणि त्रिपाठी ने प्रेमिका मधुमिता शुक्ला को लालबत्ती गाड़ी तक दे रखी थी

Image credits: @SocialMediaViral

बार-बार अबॉर्शन से गुस्से में थी मधुमिता

अमरमणि त्रिपाठी ने 2 बार मधुमिता शुक्ला का अबॉर्शन कराया था, जब वो तीसरी बार प्रेग्नेंट हुई, तो अबॉर्शन से मना कर दिया, तब उसे रास्ते से हटाने अमरमणि ने शूटर संतोष राय का हायर किया

Image credits: @SocialMediaViral

यूपी की राजनीति में कभी अमरमणि त्रिपाठी की तूती बोलती थी

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से राजनीति की शुरुआत करने वाले अमरमणि त्रिपाठी के गुरु कांग्रेस के बाहुबली नेता हरिशंकर तिवारी थे, कभी इनका यूपी में खासा दबदबा था

Image credits: @SocialMediaViral

मधुमिता शुक्ला हत्याकांड: कब आया था फैसला?

मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में देहरादून के फास्ट ट्रैक कोर्ट ने 24 अक्टूबर 2007 को अमरमणि, पत्नी मधुमणि, भतीजे रोहित चतुर्वेदी और शूटर संतोष राय को उम्रकैद की सजा सुनाई थी

Image credits: @SocialMediaViral

कौन थी UP के बाहुबली नेता अमरमणि त्रिपाठी की प्रेमिका मधुमिता?‌

यूपी के लखीमपुर खीरी के एक कस्बे की रहने वाली मधुमिता 16 साल की उम्र से ही वीर रस की कविताओं का मंच पर पाठ करने लगी थीं, वे अपनी कविताओं के जरिये पीएम तक को खरी-खोटी सुना देती थीं

Image credits: @SocialMediaViral