Uttar Pradesh

क्या पूरी गांधी फैमिली और दामाद भी लड़ेंगे लोकसभा चुनाव?

Image credits: @SocialMediaViral

कहां से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं प्रियंका गांधी के पति?

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने यूपी के मुरादाबाद से लोकसभा का चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है, यह बात उन्होंने एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में कही

Image credits: @SocialMediaViral

कौन है वो नेता, जिसने रॉबर्ट वाड्रा को केस खत्म कराने का दिया ऑफर?

रॉबर्ट वाड्रा ने दावा किया कई नेता उनसे उनकी पार्टी ज्वाइन करने को कहते हैं, एक नेता ने कहा कि अगर वो उनकी पार्टी ज्वाइन करते हैं, तो ED और अन्य जांच एजेसियों से बचा लेंगे

Image credits: @SocialMediaViral

क्या मोदी को हरा पाएंगी प्रियंका गांधी?

रॉबर्ट वाड्रा ने कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की जीत का उदाहरण देते हुए बोले कि प्रियंका देश के किसी भी कौने से चुनाव लड़ें, वे जरूर जीतेंगी

Image credits: @SocialMediaViral

भारत जोड़े यात्रा को लेकर क्या बोले रॉबर्ट वाड्रा?

रॉबर्ट वाड्रा ने राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' को एक मील का पत्थर बताते हुए कहा कि उन्हें राहुल गांधी का यह तरीका अच्छा लगा, जमीनी समस्याओं को समझकर ही काम होना चाहिए

Image credits: @SocialMediaViral

पॉलिटिकल फैमिली की वजह से परेशान किया जा रहा

रॉबर्ट वाड्रा का आरोप है कि वे एक पॉलिटिकल फैमिली से जुड़े हैं, इसलिए उन्हें परेशान किया जा रहा है, राजनीति में नहीं होकर भी उन्हें सियासी तौर पर लड़ना पड़ रहा है

Image credits: @SocialMediaViral

मणिपुर हिंसा और स्मृति ईरानी के गुस्से पर बोले रॉबर्ट वाड्रा

रॉबर्ट वाड्रा ने मणिपुर हिंसा पर कहा कि जो वीडियो सामने आए, महिलाओं-बच्चों पर अत्याचार देखे, उनसे दु:ख हुआ, स्मृति ईरानी संसद में गलत बोलती हैं

Image credits: @SocialMediaViral

क्यों विवाद में हैं रॉबर्ट वाड्रा?

18 अप्रैल 1969 को यूपी के मुरादाबाद में जन्मे रॉबर्ट वाड्रा ने प्रियंका से 1997 में शादी की थी, वाड्रा DLF घोटाले में फंसे हैं, जिसकी जांच के लिए 2015 में जस्टिस ढींगरा आयोग बना था

Image credits: @SocialMediaViral