कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने यूपी के मुरादाबाद से लोकसभा का चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है, यह बात उन्होंने एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में कही
रॉबर्ट वाड्रा ने दावा किया कई नेता उनसे उनकी पार्टी ज्वाइन करने को कहते हैं, एक नेता ने कहा कि अगर वो उनकी पार्टी ज्वाइन करते हैं, तो ED और अन्य जांच एजेसियों से बचा लेंगे
रॉबर्ट वाड्रा ने कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की जीत का उदाहरण देते हुए बोले कि प्रियंका देश के किसी भी कौने से चुनाव लड़ें, वे जरूर जीतेंगी
रॉबर्ट वाड्रा ने राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' को एक मील का पत्थर बताते हुए कहा कि उन्हें राहुल गांधी का यह तरीका अच्छा लगा, जमीनी समस्याओं को समझकर ही काम होना चाहिए
रॉबर्ट वाड्रा का आरोप है कि वे एक पॉलिटिकल फैमिली से जुड़े हैं, इसलिए उन्हें परेशान किया जा रहा है, राजनीति में नहीं होकर भी उन्हें सियासी तौर पर लड़ना पड़ रहा है
रॉबर्ट वाड्रा ने मणिपुर हिंसा पर कहा कि जो वीडियो सामने आए, महिलाओं-बच्चों पर अत्याचार देखे, उनसे दु:ख हुआ, स्मृति ईरानी संसद में गलत बोलती हैं
18 अप्रैल 1969 को यूपी के मुरादाबाद में जन्मे रॉबर्ट वाड्रा ने प्रियंका से 1997 में शादी की थी, वाड्रा DLF घोटाले में फंसे हैं, जिसकी जांच के लिए 2015 में जस्टिस ढींगरा आयोग बना था