लखनऊ में मेकअप आर्टिस्ट रिया गुप्ता की हत्या में बड़ा खुलासा हुआ है, उसके लिव इन पार्टनर ने शक होने पर उसके दिल और दिमाग में गोलियां ठोंक दी थीं
Image credits: @SocialMediaViral
Hindi
प्रेमिका हुई जब आउट ऑफ कंट्रोल, तो बौखला उठा प्रेमी
रिया गुप्ता की हत्या का आरोपी ऋषभ उसकी लाइफस्टाइल कंट्रोल करना चाहता था, यह मर्डर 17 अगस्त को सुशांत गोल्फ सिटी के पैराडाइज क्रिस्टल अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर-203 में हुआ था
Image credits: @SocialMediaViral
Hindi
एक प्रेम कहानी का दु:खद अंत
प्रतापगढ़ निवासी ऋषभ की मुलाकात एक समिट में नवंबर, 2022 को रिया से हुई थी
Image credits: @SocialMediaViral
Hindi
खुद को रईसों की तरह प्रेजेंट करता था ऋषभ
ऋषभ खुद को रईसों की तरह प्रेजेंट करता था, रिया को उसकी यह बात जंची थी
Image credits: @SocialMediaViral
Hindi
2 महीने में ही उतर गया लिव इन का भूत
ऋषभ और रिया लिव इन में रहने लगे थे, लेकिन रिया क खर्चे देखकर 2-3 महीने में ही ऋषभ के इश्क का भूत उतर गया था
Image credits: @SocialMediaViral
Hindi
लुलु मॉल में सैलून खोलना चाहती थी रिया
रिया लुलु मॉल में अपना मेकअप सैलून खोलना चाहती थी, कपल के बीच मैरिज की बात को लेकर भी झगड़ा होने लगा था