'अक्षय कुमार को थप्पड़ मारो- 20 लाख पाओ', OMG 2 रिलीज के बाद हुआ ऐलान
Uttar Pradesh Aug 13 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
OMG 2 रिलीज होते ही शुरू हुआ विवाद
अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म मूवी OMG 2 शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। लेकिन फिल्म देखने के बाद इसको लेकर विवाद शुरु हो गया है।
Image credits: social media
Hindi
अक्षय के किरदार लोग हुए दुखी
देश अधिकतर राज्यों में फिल्म के प्रति लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है। फिल्म में अक्षय के किरदार को लेकर लोग भगवान शिव और हिंदू देवताओं का अपमान बता रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
भावनाओं से खिलवाड़ करने वाला पाप
संगठन का आरोप है कि फिल्म के एक्टर और डारेक्टर ने भगवान की छवि को धूमिल किया है। इन लोगों ने इसे भावनाओं से खिलवाड़ करने वाला पाप बताया है।
Image credits: social media
Hindi
अक्षय को जूता मारने का ऐलान
अक्षय को जूता मारने का ऐलान संगठन के अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने किया है। उन्होंने कहा- जूतों में जटाएं रखकर अक्षय ने भगवान शिव को अपमानित किया है। इसलिए उसे भी जूतों से मारो...
Image credits: social media
Hindi
शिव का कृत्य कर भगवान को अपमानित किया
राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने कहा -अक्षय ने शिव का रूप धारण करके जो कृत्य कर भगवान को अपमानित किया है उसके लिए यह सजा भी कम है।
Image credits: social media
Hindi
ओएमजी 2 फिल्म में कई गंदे सीन...
लोगों ने कहा कि फिल्म में कई ऐसे गंदे सीन है जो नहीं दिखाए जाने चाहिए थे। जैसे गंदे तालाब में साड़ी पहनकर नहाना आदि...कई विवादित सीन हैं।
Image credits: social media
Hindi
फिल्म को बैन करने की चेतावनी
इन लोगों ने फिल्म के रिलीज के पहले दिन ही जगह-जगह पोस्टर फाड़े और आगजनी की। साथ ही चेतवानी दी की अगर फिल्म को बैन नहीं किया गया तो हिंदूवादी संगठन सड़कों पर होंगे।