Hindi

रक्षाबंधन से पहले भाइयों की सलामती के लिए बहन ने त्याग दिए अपने प्राण

Hindi

भाइयों की सलामती के लिए दिए अपने प्राण

यूपी के गाजियाबाद जिले में कौशांबी से बेहद दुखद और दर्दनाक खबर है। जहां एक नाबालिग बहन ने अपने दो भाइयों की जिंदगी की सलामती के लिए अपनी जान दे दी।

Image credits: social media
Hindi

तीन भाई और मां के साथ रहती थी

16 साल की किशोरी तीन भाई और मां के साथ वैशाली के एक टावर में रहती थी। एक भाई पॉक्सो एक्ट के मामले में जेल में बंद है, जबकि उसके दो भाई नशा करते हैं।

Image credits: social media
Hindi

बार-बार भाइयों से लगा चुकी थी गुहार

बहन दोनों भाइयों को बार-बार नशा छोड़ने के लिए कहती थी, लेकिन वो नहीं सुनते थे। गुरूवार को किशोरी ने फांसी लगाकर जान दे दी।

Image credits: social media
Hindi

दीवार पर चिपका गई सुसाइड नोट

नाबालिग ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा है, जिसे वह दीवार पर चिपकाकर गई है। पुलिस ने सुसाइड नोट कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Image credits: social media
Hindi

रात में मां लोटी तो बेटी फंदे पर थी

बच्ची ने यह कदम उस वक्त उठाया, जब उसकी मां काम करने के लिए दिल्ली गई थी। जबकि उसे दोनों भाई घर से बाहर थे। जब परिवार के लोग रात में लौटे तो वह फंदे से लटकी थी।

Image credits: social media
Hindi

भाई मेरे मरने के बाद बात मान लेना

सुसाइड नोट में लिखा था कि मेरे दोनों भाई नशा करते हैं वैसे तो ये सुधरे नहीं,  हो सकता है मेरे मरने के बाद  शायद नशा छोड़ देंगे। मेरी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं है।

Image credits: social media

कौन हैं 'लप्पू सा सचिन, झींगुर सा लड़का' कहने वालीं ये पड़ोसिन?

PM मोदी और CM योगी की बहनें मिलीं, भाइयों के बारे में कह दी बड़ी बात

कुंडा के बाहुबली MLA राजा भैया के घर में बगावत क्यों?

ASI सर्वे के दौरान ये 16 लोग मौजूद रहेंगे ज्ञानवापी के अंदर