रक्षाबंधन से पहले भाइयों की सलामती के लिए बहन ने त्याग दिए अपने प्राण
Uttar Pradesh Aug 12 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
भाइयों की सलामती के लिए दिए अपने प्राण
यूपी के गाजियाबाद जिले में कौशांबी से बेहद दुखद और दर्दनाक खबर है। जहां एक नाबालिग बहन ने अपने दो भाइयों की जिंदगी की सलामती के लिए अपनी जान दे दी।
Image credits: social media
Hindi
तीन भाई और मां के साथ रहती थी
16 साल की किशोरी तीन भाई और मां के साथ वैशाली के एक टावर में रहती थी। एक भाई पॉक्सो एक्ट के मामले में जेल में बंद है, जबकि उसके दो भाई नशा करते हैं।
Image credits: social media
Hindi
बार-बार भाइयों से लगा चुकी थी गुहार
बहन दोनों भाइयों को बार-बार नशा छोड़ने के लिए कहती थी, लेकिन वो नहीं सुनते थे। गुरूवार को किशोरी ने फांसी लगाकर जान दे दी।
Image credits: social media
Hindi
दीवार पर चिपका गई सुसाइड नोट
नाबालिग ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा है, जिसे वह दीवार पर चिपकाकर गई है। पुलिस ने सुसाइड नोट कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
Image credits: social media
Hindi
रात में मां लोटी तो बेटी फंदे पर थी
बच्ची ने यह कदम उस वक्त उठाया, जब उसकी मां काम करने के लिए दिल्ली गई थी। जबकि उसे दोनों भाई घर से बाहर थे। जब परिवार के लोग रात में लौटे तो वह फंदे से लटकी थी।
Image credits: social media
Hindi
भाई मेरे मरने के बाद बात मान लेना
सुसाइड नोट में लिखा था कि मेरे दोनों भाई नशा करते हैं वैसे तो ये सुधरे नहीं, हो सकता है मेरे मरने के बाद शायद नशा छोड़ देंगे। मेरी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं है।