ज्ञानवापी सर्वे के दौरान हिंदू और मुस्लिम पक्ष के 16 लोग मौजूद रहेंगे, इनमें हिंदू पक्ष से तीन प्रमुख महिलाएं-रेखा पाठक(तस्वीर), सीता साहू और लक्ष्मी देवी शामिल हैं
Image credits: @SocialMediaViral
Hindi
हिंदू पक्ष से ज्ञानवापी सर्वे में ये लोग भी शामिल
वाराणसी कलेक्टर द्वारा जारी लिस्ट में ज्ञानवापी सर्वे के दौरान-हिंदू पक्ष से सोहन लाल आर्य(फोटो-VHP लीडर), अनुपम द्विवेदी, सुभाष नंदन चतुर्वेदी और विक्रम व्यास मौजूद रहेंगे
Image credits: @SocialMediaViral
Hindi
ज्ञानवापी सर्वे की टीम में मुस्लिम पक्ष से कौन?
ज्ञानवापी सर्वे टीम में अंजुमन इन्तेजामिया कमेटी के मौलाना अब्दुल बांकी, सचिव अब्दुल बातिन नोमानी(तस्वीर),ज्वाइंट सेक्रेट्री एसएम यासिन मौजूद रहेंगे, पर कमेटी ने बायकॉट किया है
Image credits: @SocialMediaViral
Hindi
ज्ञानवापी परिसर सर्वे टीम के अन्य मेंबर ये हैं
एडवोकेटे-मुमताज अहमद(तस्वीर), अखलाक अहमद के अलावा ज्ञानवापी मस्जिद के मुंशी मोहम्मद एजाजा अहमद, शमशेर अली, फुजैल अहमद और अब्दुल बातिन के ड्राइवर अहमद पुत्र हाजी नेसार मौजूद रहेंगे
Image credits: @SocialMediaViral
Hindi
ज्ञानवापी सर्वे में ASI की कितनी टीम?
वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) सर्वे कर रही है, टीम में 61 सदस्य हैं, पिछली बार की तुलना में 40 सदस्य अधिक हैं
Image credits: @SocialMediaViral
Hindi
ज्ञानवापी सर्वे को लेकर ASI की कितनी सतर्क?
सर्वे के लिए ज्ञानवापी परिसर को 4 ब्लॉक में बांटा गया है, चारों तरफ कैमरे लगाए हैं और वीडियोग्राफी होगी
Image credits: @SocialMediaViral
Hindi
ज्ञानवापी परिसर में कहां होगा फोकस?
ASI के सर्वे में ज्ञानवापी की पश्चिम दीवार पर स्पेशल फोकस है, इसकी बारीक स्कैनिंग होगी, इसी दीवार पर हिंदू धर्म से जुड़ीं कलाकृतियां हैं