ANI को दिए इंटरव्यू में यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने ज्ञानवापी को मस्जिद कहने पर नाराजगी दिखाई है, उन्होंने कहा कि मस्जिद में त्रिशूल क्या कर रहा है?
ज्ञानवापी के ASI सर्वे पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रोक लगाई है, आगे सर्वे होगा या नहीं, इस पर 3 अगस्त को सुनवाई होगी, इस बीच योगी ने कहा कि ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे, तो विवाद होगा
मई,2022 में ज्ञानवापी मस्जिद की वीडियोग्राफी सर्वे रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें मस्जिद के अंदर तमाम दीवारों पर सनातन धर्म से जुड़े चिह्न मिले थे
मई, 2022 में आई वीडियोग्राफी सर्वे रिपोर्ट में मस्जिद के गुम्बद के नीचे की दीवारों के अलावा तहखाने में त्रिशूल ,स्वास्तिक के निशान,अष्टकमल और दीवारों पर मंत्र लिखे मिले थे
हिंदू पक्ष ने ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में शिवलिंग होने का दावा किया है, कोर्ट ने 16 मई, 2022 को वजूखाने को सील करवा दिया था, मुस्लिम पक्ष पुराना फव्वारा होने की बात करता है
कोर्ट में मई, 2022 में पेश वीडियोग्राफी सर्वे रिपोर्ट में ज्ञानवापी मस्जिद की बड़ी मीनार के नीचे मंत्र लिखे होने, तहखानों की दीवारों-खंभों पर सनातन धर्म के चिह्न मिले का उल्लेख है
मई, 2022 को कोर्ट में सौंपी वीडियोग्राफी सर्वे रिपोर्ट में में मस्जिद की दीवार पर स्विच बोर्ड के नीचे पत्थर पर त्रिशूल की आकृति और बगल में स्वास्तिक की आकृति खुदी होने का जिक्र है
ज्ञानवापी को लेकर विवाद की शुरुआत 18 अगस्त, 2021 से हुई थी, पहली बार परिसर का सर्वे हुआ था, अब 21 जुलाई, 2023 को वाराणसी कोर्ट ने सर्वे का फैसला दिया था
वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर में काशी विश्वनाथ मंदिर के साथ विवादित मस्जिद भी है, ज्ञानवापी शब्द ज्ञान+वापी से बना है, जिसका मतलब है ज्ञान का तालाब