झांसी की 27 साल की लड़की ने शिवजी से क्यों लिए 7 फेरे?
Uttar Pradesh Jul 28 2023
Author: Amitabh Budholiya Image Credits:Our own
Hindi
झांसी की लड़की ने भोले को चुना अपना दूल्हा
झांसी की रहने वाली 27 साल की गोल्डी रायकवार ने भगवान शिवजी से रचाया विवाह
Image credits: Our own
Hindi
कौन हैं शिवजी की दुल्हनियां गोल्डी रायकवार?
गोल्डी रायकवार अब ब्रह्मकुमारी बनकर आश्रम में ही रहेंगी, शिवजी से विवाह इसी परंपरा का हिस्सा है
Image credits: Our own
Hindi
रीति-रिवाजों से हुआ गोल्डी का शिवजी से विवाह
गोल्डी रायकवार का भगवान शिवजी से विवाह पूरे रीति-रिवाजों से हुआ
Image credits: Our own
Hindi
कब और कहां हुई गोल्डी की शिवजी से शादी?
गोल्डी रायकवार की शिवजी से यह अनूठी शादी 23 जुलाई को झांसी के बड़ागांव गेट बाहर गीतांजलि विवाह घर में हुई थी
Image credits: Our own
Hindi
झांसी में शिवलिंग की निकाली गई बारात
गोल्डी और शिवजी की शादी के तहत शिवलिंग को रथ पर बैठाकर बारात निकाली गई
Image credits: Our own
Hindi
शिवजी को पहनाई लड़की ने वरमाला
गोल्डी रायकवार ने अपने शिवजी को वरमाला पहनाकर पति के रूप में स्वीकार कर लिया
Image credits: Our own
Hindi
जानिए शिवजी से विवाह के बाद क्या बोलीं गोल्डी रायकवार?
बीकॉम पास गोल्डी रायकवार ने मप्र के इंदौर स्थित ब्रह्मकुमारी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई और आध्यात्मिक ज्ञान लिया है, वे बचपन से ही शिवजी से शादी करना चाहती थीं