Hindi

सीमा हैदर आधी रात को भेजती थी प्राइवेट फोटोज, बेडरूम वीडियो किया शेयर

Hindi

पाकिस्तानी जासूस तो नहीं सीमा हैदर?

यूपी एटीएस समेत यूपी पुलिस,आईबी समेत कई एजेंसियां लगातार सीमा हैदर से पूछताछ कर रही हैं। उसके असली मकसद के बारे में पता लगाया जा है कि यह महिला कोई पाकिस्तानी जासूस तो नहीं।

Image credits: google
Hindi

सेना के जवानों को भेजती थी फ्रेंड रिक्वेस्ट

प्रेम की दिवानी सीमा हैदर के बारे में पता लगा है कि वह सेना के जवानों के अलावा दिल्ली और नोएडा के कई लोगों को सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजती थी।

Image credits: google
Hindi

रात 11 के बाद कॉल करती थी सीमा

एटीएस पूछताछ में सचिन ने बताया कि सीमा अक्सर रात 11 बजे के बाद ही कॉल करती थी। उसने अपनी मोहब्बत वाली बात दोस्त और परिवार से छिपाई थी।

Image credits: google
Hindi

सीमा आधी रात को भेजती थी प्राइवेट फोटो

जांच में पता चला है कि सीमा प्रेमी सचिन से आधी रात को बातचीत के दौरान अपनी प्राइवेट फोटोज भी भेजती थी। इतना ही नहीं दोनों वीडियो कॉल पर भी आते थे।

Image credits: google
Hindi

सीमा ने पति के साथ बेडरूम वीडियो किए शेयर

सीमा हैदर ने कुछ दिन पहले अपने पाकिस्तानी पति के साथ के बेडरूम वाले वीडियो भी शेयर किए थे। यूजर ने इन वीडियो पर अजीबोगरीब रिएक्शन दिए थे।

Image credits: google
Hindi

सीमा हैदर के खुले कई राज

पिछले तीन दिन से यूपी एटीस ने सीमा से पूछताछ में कई राज खोले हैं। हालांकि अभी तक एजेंसी अपनी नतीजे पर नहीं पहुंची है। यह स्प्ष्ट नहीं हुई है कि वह पाकिस्तानी जासूस है या नहीं।

Image credits: google
Hindi

नेपाल के होटल में 7 दिन रुके थे सीमा-सचिन

सीमा और सचिन काठमांडू के एक होटल में करीब 7 दिन तक रुके थे। इस दौरान दोनों ने कमरा नंबर 204 में अपनी शादी का वीडियो भी बनाया था।

Image credits: google

सीमा हैदर का सबसे बड़ा सीक्रेट का चला पता, पाकिस्तानी सेना में परिवार

क्या 5200 KM सिर्फ प्रेमी के लिए भारत आई सीमा हैदर या राज़ कुछ और है?

पाकिस्तानी सीमा ISI एजेंट? भारत को बड़ा खतरा, 72 घंटे का अल्टीमेटम

सीमा हैदर खतरनाक बचकर रहना!, पाकिस्तानी सहेली के चौंकाने वाले खुलासे..