सीमा हैदर की अब मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। उत्तर प्रदेश की एटीएस टीम पिछल दो दिन से उससे पूछताछ कर रही है। इस दौरान उसके कई सीक्रेट सामने आए हैं।
Image credits: google
Hindi
सीमा हैदर के पति ने किया खुलासा
सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए बताया कि सीमा का परिवार पाक सेना में काम करते हैं।
Image credits: @SocialMediaViral
Hindi
सीमा के चाचा और भाई पाकिस्तानी सेना में...
सीमा के पति के मुताबिक, सीमा के चाचा गुलाम पाकिस्तानी सेना में अफसर हैं जो कि इस्लामाबाद में तैनात हैं। तो वहीं उसका भाई आसिफ सेना में सिपाही है जो कि करांची में पोस्टेड है।
Image credits: @SocialMediaViral
Hindi
सीमा के कई सीक्रेट का खुलासा
सीमा के बारे में और भी कई सीक्रेट का खुलासा पति ने किया है। गुलाम हैदर ने कहा कि सीमा को उसका परिवार पसंद नहीं करता है। वह भागकर मेरे पास आई थी।
Image credits: google
Hindi
पति ने कहा सीमा एक नंबर की धोखेबाज महिला
पति ने कहा कि यह वही सीमा है जिसने मेरी खातिर अपने परिवार को छोड़ दिया। उसने वादा किया था कि जिंदगी भर साथ निभाएगी। लेकिन उसने धोखा दिया।
Image credits: google
Hindi
सीमा के पति की भारत सरकार से एक ही गुहार
गुलाम हैदर लगातार इंडियन सेना और सरकार से गुहार लगा रहा है कि सीमा और उसके चारों बच्चों को पाकिस्तान भेज दिया जाए।
Image credits: google
Hindi
सचिन के साथ जिंदगी बितना चहाती है सीमा
सीमा हैदर अब पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहती है। गुलाम उससे साथ मारपीट करता है। अब मेरा पति यूपी के नोएडा में रहने वाला सचिन है, सारी जिंदगी उसके साथ बिताना चाहती है।
Image credits: google
Hindi
बिना वीजा के भारत आई है सीमा
सीमा अवैध तरीके से बिना वीजे के नेपाल के रास्ते 4 बच्चों के साथ भारत आई है। उसे यूपी के सचिन मीणा से पबजी गेम खेलते ऑनलाइन प्यार हुआ है।