समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने हेट स्पीच के मामले में 2 साल की सजा सुनाई है।
2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान सपा नेता आजम खान तत्कालीन डीएम के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया था। तब उन पर मुकदमा दर्ज किया गया।
हेट स्पीच के ऐसे ही दूसरे मामले में आजम खान को पहले ही 3 साल की सजा मिल चुकी है। तब उन पर 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया था।
हेट स्पीच में 3 साल की सजा मिलने के बाद आजम खान की यूपी विधानसभा सदस्यता भी रद्द हो चुकी है। बीजेपी नेता ने आजम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान पर ताबड़तोड़ 100 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। बीजेपी की सरकार आने के बाद उनपर मुकदमों की बाढ़ आ गई।
आजम खान की हालत यह है कि वे बेटे के साथ ही यूपी की सीतापुर जेल में बंद हैं। कुछ दिन पहले पत्नी तो जेल से बाहर आईं लेकिन आजम पर मुकदमे जारी हैं।
आजम खान यूपी में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता हैं। मुलायम सिंह यादव के करीबी आजम अखिलेश यादव के कार्यकाल में मुख्यमंत्री के बराबर हैसियत रखते थे।