Hindi

SDM ज्योति की तरह पुलिसवाली बीवी: पति ने पढ़ाने बेच दी जमीन, अब रो रहा

Hindi

बीवी नौकरी लगते ही दूरी बनाने लगी

यूपी के प्रयागराज जिले में जरार गांव रहने वाले रविंद्र कुमार प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनकी पत्नी यूपी पुलिस में कांस्टेबल है। लेकिन बीवी नौकरी लगते ही दूरी बनाने लगी।

Image credits: google
Hindi

पत्नी को पढ़ाने के लिए पति ने बेच दी जमीन

पीड़ित रविंद के मुताबिक, उसने अपनी पत्नी को खूब पढ़ाया-लिखाय। यहां तक की अपनी सारी जमीन बेच दी। अब यूपी पुलिस में जॉब मिला तो उसने पति को साइड लाइन कर दिया।

Image credits: GOOGLE
Hindi

बीवी के लिए सब तरह से सपोर्ट किया

पति ने कहा कि उसने अपनी बीवी के लिए सब तरह से सपोर्ट किया। उसका सपना पूरा करने के लिए कभी पैसे की कमी नहीं आने दी। जो पास था उसे बेच दिया।

Image credits: GOOGLE
Hindi

बीवी का सपना पूरा करने लिए पति ने की मेहनत

पीड़ित पति ने कहा कि पैसे के अलावा मैंने सुबह-शाम घर के सारे काम किए। ताकि उसकी पुलिस में नौकरी लग जाए। लेकिन नौकरी लगते ही उसका व्यवहार बदल गया।

Image credits: GOOGLE
Hindi

नौकरी लगी तो पत्नी ने छोड़ दिया घर

अब आलम यह है कि पत्नी ने अपने पति का घर छोड़ दिया है। वह जहां नौकरी करती है वहीं पर रहती है। वहीं सिपाही पत्नी ने कहा कि पति ने जो आरोप लगाए हैं वह सारे गलत हैं।

Image credits: google
Hindi

पुलिसवाली बीवी से इंसाफ चाहता है पति

पति रविंद्र का कहना है कि मैं सिर्फ प्रशासन से इंसाफ चाहता हूं। बस मेरी पत्नी मेरे पास लौटकर घर आ जाए। रविंद्र की मां ने रोते हुए कहा कि हमने उसे बहू नहीं अपनी बेटी की तरह रखा था।

Image credits: GOOGLE
Hindi

साल 2017 में हुई थी रविंद्र कुमार की शादी

रविंद्र कुमार की शादी साल 2017 में हुई थी। शादी के 1 साल बाद ही पत्नी पुलिस कांस्टेबल बन गई। लेकिन पति के मुताबिक अब, हमारे रिश्तों में दरार आ गई है।

Image credits: GOOGLE
Hindi

चर्चा में है SDM ज्योति मौर्या

यूपी बरेली में एसडीएम ज्योति मौर्या अपने पति से बेवफाई के बाद लगातार चर्चा में बनी हुई है। सफाईकर्मी पति आलोक मौर्य ने पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

Image credits: GOOGLE

कौन हैं पंकज चौधरी जिनकी मां से मिलने गलियों में पैदल चले PM Modi

100 साल-100 करोड़ टर्न ओवर, मोदी के कारण चर्चा में है गीता प्रेस?

SDM ज्योति मौर्य का सीक्रेट आया सामने, पिता ने खोला राज

इश्क में किन्नर बना लड़की, शादी हुई-संबंध बने, अब नर्क बनी जिंदगी