यूपी के प्रयागराज जिले में जरार गांव रहने वाले रविंद्र कुमार प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनकी पत्नी यूपी पुलिस में कांस्टेबल है। लेकिन बीवी नौकरी लगते ही दूरी बनाने लगी।
पीड़ित रविंद के मुताबिक, उसने अपनी पत्नी को खूब पढ़ाया-लिखाय। यहां तक की अपनी सारी जमीन बेच दी। अब यूपी पुलिस में जॉब मिला तो उसने पति को साइड लाइन कर दिया।
पति ने कहा कि उसने अपनी बीवी के लिए सब तरह से सपोर्ट किया। उसका सपना पूरा करने के लिए कभी पैसे की कमी नहीं आने दी। जो पास था उसे बेच दिया।
पीड़ित पति ने कहा कि पैसे के अलावा मैंने सुबह-शाम घर के सारे काम किए। ताकि उसकी पुलिस में नौकरी लग जाए। लेकिन नौकरी लगते ही उसका व्यवहार बदल गया।
अब आलम यह है कि पत्नी ने अपने पति का घर छोड़ दिया है। वह जहां नौकरी करती है वहीं पर रहती है। वहीं सिपाही पत्नी ने कहा कि पति ने जो आरोप लगाए हैं वह सारे गलत हैं।
पति रविंद्र का कहना है कि मैं सिर्फ प्रशासन से इंसाफ चाहता हूं। बस मेरी पत्नी मेरे पास लौटकर घर आ जाए। रविंद्र की मां ने रोते हुए कहा कि हमने उसे बहू नहीं अपनी बेटी की तरह रखा था।
रविंद्र कुमार की शादी साल 2017 में हुई थी। शादी के 1 साल बाद ही पत्नी पुलिस कांस्टेबल बन गई। लेकिन पति के मुताबिक अब, हमारे रिश्तों में दरार आ गई है।
यूपी बरेली में एसडीएम ज्योति मौर्या अपने पति से बेवफाई के बाद लगातार चर्चा में बनी हुई है। सफाईकर्मी पति आलोक मौर्य ने पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।