Hindi

कौन हैं पंकज चौधरी जिसकी मां से मिलने संकरी गलियों में पैदल चले PM

Hindi

6 बार के सांसद हैं पंकज चौधरी

पंकज चौधरी यूपी के कद्दावर नेता हैं और वे 6 बार से सांसद हैं। यूपी के महाराजगंज में पंकज चौधरी बड़ा नाम है। वे पार्षद से लेकर सांसद तक का चुनाव जीत चुके हैं।

Image credits: twitter
Hindi

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी

केंद्र की मोदी सरकार में पंकज चौधरी वित्त राज्य मंत्री हैं। वे 6ठीं बार महाराजगंज से सांसद चुने गए हैं। उन्हें कुर्मी बिरादरी का बड़ा नेता माना जाता है।

Image credits: twitter
Hindi

भगवती प्रसाद चौधरी के बेटे पंकज चौधरी

यूपी की राजनीति में भगवती प्रसाद चौधरी बड़ा नाम रहा है। 20 नवंबर 1964 को पंकज चौधरी का जन्म उनके घर हुआ। वे गोरखपुर यूनिवर्सिटी से स्नातक हैं।

Image credits: twitter
Hindi

मां उज्जवाल चौधरी रहीं राजनेता

पीएम मोदी पंकज चौधरी की मां से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे थे। पंकज की मां उज्जवला चौधरी महाराजगंज की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं।

Image credits: twitter
Hindi

बेटी की शादी करके पंकज बने मंत्री

बेटी की शादी की रस्म के दौरान जब वे कन्यादान कर रहे थे, तभी उन्हें मंत्री बनाने का बुलावा मिला। शादी की रस्म पूरी करने के बाद वे पीएम आवास के लिए रवाना हुए।

Image credits: twitter
Hindi

पंकज चौधरी की फैमिली

पंकज चौधरी के परिवार में उनकी मां उज्जवला चौधरी, पत्नी भाग्यश्री, बेटा रोहन चौधरी और एक बेटी है। बेटी की शादी के दिन ही उन्हें मंत्री बनने का बुलावा दिल्ली से मिला।

Image credits: twitter
Hindi

कुर्मी बिरादरी के बड़े नेता हैं चौधरी

पंकज चौधरी महाराजगंज जिले में पकड़ रखते हैं और कुर्मी बिरादरी के बड़े नेता है। उनकी छवि बेहद शालीन हैं और यही वजह है कि वे लोगों के बीच लोकप्रिय हैं।

Image credits: twitter
Hindi

पैदल चलकर पंकज चौधरी के घर पहुंचे पीएम

गोरखपुर दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी की मां से मुलाकात की। इसके लिए वे करीब 150 मीटर तक पैदल चलकर उनके घर पहुंचे।

Image credits: twitter
Hindi

1991 में पहली बार बने सांसद

पंकज चौधरी 1991 से संसदीय राजनीति में हैं। वे 10वीं लोकसभा के बाद 12वीं, 14वीं, 16वीं और 17वीं लोकसभा के लिए चुने गए। पहली बार केंद्र में मंत्री बने हैं।

Image Credits: twitter