Hindi

SDM ज्योति मौर्य का सीक्रेट आया, पिता ने खोला राज..बोले-अब क्या होगा

Hindi

एसडीएम ज्योति मौर्या इन दिनों सुर्खियों में

यूपी के बरेली की एसडीएम ज्योति मौर्या इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसी बीच उनका शादी का कार्ड सामने आया है। जिसमें उनका सीक्रेट सामने आया है।

Image credits: google
Hindi

SDM ज्योति ने अपनी शादी का कार्ड किया शेयर

पीसीएस अफसर ने अपनी शादी का कार्ड शेयर किया है। जिसमें लिखा है कि जिस दौरान अलोक से शादी हुई थी, तब आलोक ने अपने आपको ग्राम पंचायत अधिकारी के तौर पर दिखाया था।

Image credits: google
Hindi

SDM ज्योति के पिता ने किया खुलासा

ज्योति के पिता पारसनाथ ने आरोप लगाया कि आलोक के परिवार ने उनसे झूठ बोलकर शादी की थी। आलोक को अधिकारी बताया था। लेकिन सच कुछ और निकला।

Image credits: google
Hindi

'ज्योति के शादी के कार्ड पर लिखा झूठा'

वहीं पति आलोक ने कहा कि यह उन्हें फंसाने के लिए ज्योति ने फर्जी कार्ड छपवाया है। जब शादी हुई थी तब ज्योति अध्यापिका नहीं थीं, पढ़ रही हैं। लेकिन कार्ड पर लिखा है।

Image credits: google
Hindi

पति ने ज्योति का खोला सीक्रेट

पति ने कहा कि कार्ड पूरी तरीके से फर्जी है, उन्हें यह फंसाने का तरीका है। शादी के कार्ड पर तारीख, दिन, नाम, पता तो सही है लेकिन उनके नाम की नीचे लिखा गलत है।

Image credits: google
Hindi

SDM के ससुर बोले-बहू झूठी

वहीं आलोक के पिता मुरारी मौर्य ने कहा कि बहू एकदम झूठ बोल रही है। वह जिस तरह से हमारे खिलाफ कदम उठा रही है हमारा क्या होगा। बच्चे और परिवार कहां जाएंगे।

Image credits: google
Hindi

'एसडीएम ज्योति तो है बेवफा'

पति को छोड़ने के बाद लोग एसडीएम ज्योति को बेवफा करार दे रहे हैं। ज्योति और अलोक मोर्य के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।

Image credits: google

इश्क में किन्नर बना लड़की, शादी हुई-संबंध बने, अब नर्क बनी जिंदगी

कौन है ये अफसर पत्नी, जिसके आगे पति फूट-फूटकर रो पड़ा?

UP में सास ने ऐसा क्या देखा जो बहू को मार दी गोली, चौंकाने वाला खुलासा

दूल्हा-दुल्हन की न मेहंदी छूटी न सुहागरात और भाई ने दोनों को मार डाला