UP में सास ने ऐसा क्या देखा जो बहू को मार दी गोली, चौंकाने वाला खुलासा
Hindi

UP में सास ने ऐसा क्या देखा जो बहू को मार दी गोली, चौंकाने वाला खुलासा

उत्तर प्रदेश के अमरोहा की वारदात
Hindi

उत्तर प्रदेश के अमरोहा की वारदात

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में 25 जून को हुए एक महिला के मर्डर का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। युवती की हत्या बदमाशों ने नहीं, बल्कि उसकी सास ने की थी।

Image credits: google
सास ने बहू की कनपटी पर पिस्तौल रख दी
Hindi

सास ने बहू की कनपटी पर पिस्तौल रख दी

जुर्म कबूलते हुए सास ने बोला- हां मैंने अपनी बहू की कनपटी पर पिस्तौल रख उसके मार डाला। उसे मारने की कई दिनों से प्लानिंग कर रही थी।

Image credits: google
 'कुछ ज्यादा ही पढ़ी-लिखी थी बहू'
Hindi

'कुछ ज्यादा ही पढ़ी-लिखी थी बहू'

आरोपी सास ने कहा-बहू कोमल कुछ ज्यादा ही पढ़ी-लिखी थी। वो घर का कोई काम नहीं करती थी। बेटे को लेकर अलग रहना चाहती थी।

Image credits: google
Hindi

कनाडा शिफ्ट कर बैठी थी जिद

उसकी एक ही जिद थी कि वो कनाडा शिफ्ट होना है। विदेश जाने की तैयारी भी कर ली थी। वो ज्यादा ही खुले विचारों वाली लड़की थी, जो मुझे पसंद नहीं आई।

Image credits: google
Hindi

बेटा बोला-पत्नी ने मेरी जिदंगी नरक बना दी थी

आरोपी सास राधिका ने कहा कि मेरा बेटा मुझसे हमेशा शिकायत करता रहता था कि ये कैसी बहू लाई हो? जिंदगी नरक बन गई है। वो चाय तक नहीं बनाती है।

Image credits: google
Hindi

बहू की हत्या के लिए सास ने 10 हजार में खरीदा कट्टा

सास ने बहू को मारने के लिए एक आदमी से कुछ दिन पहले 10 हजार रुपए का देसी तमंचा खरीदा था। हत्या के बाद राधिका ने पूरा सामान बिखेर दिया था।वारदात को लूट का रूप देने की कोशिश की।

Image credits: google
Hindi

दो साल पहले हुई थी कोमल की शादी

मृतका कोमल अपने परिवार की इकलौती बेटी थी। कोमल की शादी 23 नवंबर 2021 को नरेंद्र सिंह के बेटे अमित से की थी। शादी में काफी दहेज दिया था।

Image credits: google

दूल्हा-दुल्हन की न मेहंदी छूटी न सुहागरात और भाई ने दोनों को मार डाला

कौन है ये सेलिब्रिटी सी फेमस ब्यूटी विद ब्रेन IAS अधिकारी

UP के 10 बड़े क्राइम: धर्मांतरण के आरोपी का PAK कनेक्शन

यूपी की 10 क्राइम न्यूज: ब्रेनवाश करके 5 दिन तक रेप