UP में सास ने ऐसा क्या देखा जो बहू को मार दी गोली, चौंकाने वाला खुलासा
Uttar Pradesh Jun 28 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:google
Hindi
उत्तर प्रदेश के अमरोहा की वारदात
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में 25 जून को हुए एक महिला के मर्डर का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। युवती की हत्या बदमाशों ने नहीं, बल्कि उसकी सास ने की थी।
Image credits: google
Hindi
सास ने बहू की कनपटी पर पिस्तौल रख दी
जुर्म कबूलते हुए सास ने बोला- हां मैंने अपनी बहू की कनपटी पर पिस्तौल रख उसके मार डाला। उसे मारने की कई दिनों से प्लानिंग कर रही थी।
Image credits: google
Hindi
'कुछ ज्यादा ही पढ़ी-लिखी थी बहू'
आरोपी सास ने कहा-बहू कोमल कुछ ज्यादा ही पढ़ी-लिखी थी। वो घर का कोई काम नहीं करती थी। बेटे को लेकर अलग रहना चाहती थी।
Image credits: google
Hindi
कनाडा शिफ्ट कर बैठी थी जिद
उसकी एक ही जिद थी कि वो कनाडा शिफ्ट होना है। विदेश जाने की तैयारी भी कर ली थी। वो ज्यादा ही खुले विचारों वाली लड़की थी, जो मुझे पसंद नहीं आई।
Image credits: google
Hindi
बेटा बोला-पत्नी ने मेरी जिदंगी नरक बना दी थी
आरोपी सास राधिका ने कहा कि मेरा बेटा मुझसे हमेशा शिकायत करता रहता था कि ये कैसी बहू लाई हो? जिंदगी नरक बन गई है। वो चाय तक नहीं बनाती है।
Image credits: google
Hindi
बहू की हत्या के लिए सास ने 10 हजार में खरीदा कट्टा
सास ने बहू को मारने के लिए एक आदमी से कुछ दिन पहले 10 हजार रुपए का देसी तमंचा खरीदा था। हत्या के बाद राधिका ने पूरा सामान बिखेर दिया था।वारदात को लूट का रूप देने की कोशिश की।
Image credits: google
Hindi
दो साल पहले हुई थी कोमल की शादी
मृतका कोमल अपने परिवार की इकलौती बेटी थी। कोमल की शादी 23 नवंबर 2021 को नरेंद्र सिंह के बेटे अमित से की थी। शादी में काफी दहेज दिया था।