Hindi

कौन है ये सेलिब्रिटी सी फेमस ब्यूटी विद ब्रेन IAS अधिकारी

ये हैं आशना चौधरी, जो कई दिनों से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, जिनकी UPSC 2022 Civil Service Exam में 116वीं रैंक आई थी

Hindi

आशना चौधरी का सोशल मीडिया पर क्रेज

आशना चौधरी इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं, वे अकसर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती हैं

Image credits: Aashna Chaudhary@Instagram
Hindi

2 बार मिशन हुआ फेल, मगर 3rd बार सक्सेस

आशना चौधरी पिछले दो अटैम्प्ड में कामयाब नहीं हो पाई थीं, लेकिन UPSC CSE 2022 क्रैक करने में सक्सेस रहीं

Image credits: Aashna Chaudhary@instagram
Hindi

किस कॉलेज से पढ़ी हैं आशना चौधरी?

आशना चौधरी ने दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन में अंग्रेजी साहित्य में बीए ऑनर्स के साथ ग्रेजुएशन किया है

Image credits: Aashna Chaudhary@Instagram
Hindi

सोशल वर्क में भी एक्टिव रहती हैं आशना

आशना सोशल वर्क में भी एक्टिव रहती हैं, उन्होंने चाइल्ड एजुकेशन से जुड़े एक NGO के साथ भी काम किया है

Image credits: Aashna Chaudhary@Instagram
Hindi

कहां की रहने वाली हैं आशना चौधरी?

आशना चौधरी यूपी के हापुड़ जिले के पिलखुवा की रहने वाली हैं

Image credits: Aashna Chaudhary@Instagram
Hindi

कभी कोचिंग नहीं गईं आशना चौधरी

आशना चौधरी ने UPSC में कामयाबी जुनून और मेहनत के बूते पाई, वे कभी कोचिंग पढ़ने नहीं गईं

Image credits: Aashna Chaudhary@Instagram
Hindi

कैसे UPSC क्रैक करने में सक्सेस रहीं आशना?

आशना चौधरी मास्टर्स की पढ़ाई के साथ-साथ रेग्युलर 6 से 8 घंटे UPSC की तैयारी को देती थीं

Image credits: Aashna Chaudhary@Instagram
Hindi

आशना चौधरी की फैमिली के बारे में जानिए

आशना चौधरी के पिता डॉ. अजीत चौधरी गर्वनमेंट यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं, मां का नाम इंदु सिंह है

Image credits: Aashna Chaudhary@instagram
Hindi

आशना की टिप्स-कभी गिव अप न करें

अपने कैडर और पोस्ट का इंतजार कर रहीं आशना चौधरी कहती हैं कि सक्सेस का एक ही फंडा है-कभी गिव अप न करें

Image Credits: Aashna Chaudhary@instagram