ये हैं 5वें मुगल बादशाह शाहजहां। सम्राट जहांगीर और जोधाबाई(जगत गोसाई) के बेटे। इन्होंने 1633 में हिंदू मंदिर तोड़ने का आदेश दिया था
शाहजहां को हिंदू विरोधी माना जाता था। शाहजहां ने गौहत्या से प्रतिबंध हटा दिया था, हिंदुओं को मुस्लिम गुलाम रखने पर बैन लगा दिया था
मुगल बादशाह शाहजहां के नाना राजस्थान के आमेर के राजा भारमल थे। यानी जोधाबाई के पिता
शाहजहां का 1628 में आगरा में राज्याभिषेक हुआ था। तब उन्हें अबुल-मुजफ्फर शहाबुद्दीन, मुहम्मद साहिब किरन-ए-सानी की उपाधि मिली थी
1612 में खुर्रम उर्फ शाहजहां का निकाह अरजुमंद बानो या मुमताज महल से हुआ था, इनकी प्रेम कहानी अमर है
शाहजहां ने बेगम मुमताज की याद में आगरा में ताजमहल बनवाया था। यह दुनिया का 7वां अजूबा माना जाता है
1658 में गद्दी के लिए क्रूर बेटे औरंगजेब ने पिता शाहजहां को 8 साल आगरा किले में कैद करके रखा था
31 जनवरी, 1666 में मुगल शहशांह शाहजहां की मौत हो गई थी। उनकी कब्र ताजमहल के पास ही है
फिर चर्चा में हैं UP की मैडम सर
माफिया की मोस्ट वांटेड बीवी, इनाम 50 हजार
माफिया अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर से चर्चा में आए 10 बड़े गैंगस्टर
कौन है ये भोजपुरी एक्ट्रेस काजल, जो लड़ने जा रही मेयर का चुनाव