बरेली में तैनात अफसर ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच चल रहा विवाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है, पति का आरोप है कि वो उन्हें छोड़ना चाहती हैं
Image credits: @SocialMediaViral
Hindi
पति-पत्नी और के बीच तीसरा कौन आया?
आलोक मौर्य का आरोप है कि ज्योति 2020 से गाजियाबद में तैनात रहे जिला होमगार्ड कमाडेंट के प्यार में पड़कर उसे छोड़ रही है
Image credits: @SocialMediaViral
Hindi
फेसबुक पर पढ़ ली थी पति ने अश्लील चैट
आलोक मौर्य का दावा है कि उसने 2022 में ज्योति और जिला कमांडेट के बीच फेसबुक पर हुई अश्लील चैट पढ़ ली थी
Image credits: @SocialMediaViral
Hindi
2015 में SDM सिलेक्ट हुई थीं ज्योति मौर्य
ज्योति मौर्य का सिलेक्शन 2015 में SDM पद के लिए हुआ था, 2010 में मैरिज हुई, 2009 में आलोक का चयन पंचायती राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के लिए हुआ था
Image credits: @SocialMediaViral
Hindi
आलोक का दावा कि ज्योति को उसने ही पढ़ाया
आलोक दावा करते हैं कि ज्योति को पढ़ाने उसने पैसा खर्च किया, अब वो उसे धोखा दे रही है
Image credits: @SocialMediaViral
Hindi
आलोक ने मांगे 50 लाख, ज्योति बोलीं-डिवोर्स दो
ज्योति-आलोक का झगड़ा चरम पर है, आलोक ने 50 लाख रुपए और घर मांगा है, ज्योति तलाक मांग रही हैं
Image credits: @SocialMediaViral
Hindi
पति ने लगाया पत्नी पर भ्रष्टाचार का आरोप
आलोक ने 100 पेज की डायरी मीडिया को दिखाकर दावा किया कि ज्योति हर महीने 6 लाख रुपए की अवैध कमाई करती है