उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर मंहलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। एक स्कूल बस ने कार को टक्कर मार दी, जिसमें एक परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है।
एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि एक झटके में पूरा परिवार मौत की नींद सो गया। इसमें 3 बच्चे भी शामिल हैं। वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बनी है।
कार में सवार लोग बुरी तरह से अंदर फंस गए थे। यानि लाशें कार में चिपक चुकी थीं। पुलिस ने किसी तरह गाड़ी की बॉडी काटकर शव निकाले गए।
मृतक परिवार मेरठ के थाना इंचौली के धनपुर गांव का रहने वाला परिवार था। जो कि कार से खाटू श्याम के दर्शन करने जा रहा था। लेकिन गलत दिशा में आ रही बस ने कार को टक्कर मार दी।
यह हादसा बस के गलत दिशा में चलने की वजह से हुआ है। हैरानी की बात यह है कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर बस करीब 8 किलोमीटर रॉग्ग साइड चलती रही।
गाजियाबाद हादसे पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जाताया है। साथ ही घायलों का उचित इलाज कराने का अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।