Hindi

क्या 5200 KM सिर्फ प्रेमी के लिए भारत आई सीमा हैदर या राज़ कुछ और है?

Hindi

UP-ATS तलाशेगी सीमा हैदर का ISI से कनेक्शन

सीमा हैदर की Love Story की पर्तें धीरे-धीरे खुलती जा रही हैं, वो शारजहां से वाया नेपाल करीब 5200 किमी का सफर करके भारत पहुंची, UP-ATS उसका ISI से कनेक्शन खंगाल रही है

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

कहीं सीमा हैदर पाकिस्तान की अंडर कवर एजेंट तो नहीं?

सीमा हैदर ने पाकिस्तानी नंबर वाले फोन से डेटा डिलीट क्यों किया, कहीं वो पाकिस्तान की अंडर कवर एजेंट तो नहीं है, UP-ATS इसकी जांच कर रही है

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

क्या दुबारा अरेस्ट हो सकती है सीमा हैदर?

सीमा के पास से मिले फर्जी डॉक्यूमेंट, टूटा फोन और लगातार झूठ उस पर शक बढ़ा रहा है, UP-ATS सूत्रों के अनुसार उसके दुबारा गिरफ्तार होने की संभावना बढ़ रही है

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

पाकिस्तान से मिल रही भारत को धमकियां

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जखरानी कबीले के एक समूह ने सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान नहीं भेजने पर सिंध में रहने वालीं हिंदू महिलाओं के साथ रेप करके मार डालने की धमकी दी थी

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

हिंदू धर्म को लेकर प्यार या सीमा का ड्रामा?

सीमा हैदर जिंदगीभर हिंदू बनकर भारत में रहना चाहती है, मूलत: उर्दू भाषी सीमा फर्राट अंग्रेजी बोलती है, हिंदी पर भी उसकी अच्छी पकड़ है

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

बच्चों सहित भारत में घुसी थी सीमा हैदर

सीमा हैदर अपने 4 बच्चों के साथ भारत पहुंची थी, लेकिन पकड़ी गई। हालांकि 7 जुलाई को उसे जमानत मिल गई थी

Image credits: @Jyoti_karki_
Hindi

2019 से शुरू हुई थी सीमा हैदर-सचिन की प्रेम कहानी

यूपी ATS यह पता करने की कोशिश कर रही है कि सीमा हैदर सचिन से पहली बार कब मिली थी और क्या वाकई 2019 से PUBG खेलते हुए उनके बीच प्यार हुआ था?

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

क्या सच में सचिन भी पाकिस्तान गया था?

सीमा हैदर का दावा है कि सचिन भी पाकिस्तान आता था, लेकिन सचिन के हाथ पर ओम लिखा होने से उसने आने से रोक दिया था, क्योंकि वो पकड़ा जा सकता था

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

सीमा हैदर का सचिन से प्यार है या कुछ और?

UP-ATS सूत्रों के अनुसार, सीमा हैदर PUBG पर दिल्ली-NCR के कई लड़कों से बात करती थी, लेकिन प्यार का ऐलान सचिन से किया

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

सीमा के पास 2 पासपोर्ट और 4 मोबाइल क्यों?

सीमा हैदर के पास 2 पासपार्ट और 4 मोबाइल होने से शक और बढ़ गया है, उसके चाचा पाकिस्तानी सेना में सूबेदार है, जबकि भाई भी सेना में, फिर वो झूठ क्यों बोलती रही?

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

फर्जी डॉक्यूमेंट क्यों बनाए सीमा हैदर ने?

5वीं पास सीमा हैदर ने मारिया खान के नाम से PUBG पर ID बनाई थी। सीमा के पास जो डॉक्यूमेंट मिले, उसमें उम्र अलग-अलग लिखी है, खुद को वो 27 साल की बताती है

Image credits: @SocialMediaViral

पाकिस्तानी सीमा ISI एजेंट? भारत को बड़ा खतरा, 72 घंटे का अल्टीमेटम

सीमा हैदर खतरनाक बचकर रहना!, पाकिस्तानी सहेली के चौंकाने वाले खुलासे..

हेट स्पीच से भैंस चोरी तक...यूपी के आजम पर 100 से ज्यादा केस क्यों?

ऋतु करिधाल को क्यों मिली चंद्रयान-3 की जिम्मेदारी, कहते रॉकेट वुमन