सीमा हैदर खतरनाक बचकर रहना!, पाकिस्तानी सहेली के चौंकाने वाले खुलासे..
Uttar Pradesh Jul 16 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:google
Hindi
पाकिस्तानी सीमा हैदर की लव स्टोरी चर्चा में
यूपी के ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा और पाकिस्तान से भारत आई उनकी प्रेमिका सीम हैदर लगातार अपनी लव स्टोरी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
Image credits: google
Hindi
क्या सीमा हैदर पाकिस्तानी जासूस!
बिना वीजा के भारत में एंट्री करने वाली सीमा हैदर पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। कोई सीमा को पाकिस्तानी जासूस बता रहा है तो कोई एक सचिन की प्रेमिका।
Image credits: google
Hindi
सीमा हैदर की सहेली ने किए खुलासे
अब सीमा की सहेली का दावा करने वाली एक पाकिस्तानी महिला ने सीमा को लेकर कई खुलासे किए हैं। साथ सचिन को इससे सावधान रहने की सलाह दी है।
Image credits: google
Hindi
धोखेबाज है सीमा हैदर...
इस पाकिस्तानी महिला ने कहा-सीमा एक धोखेबाज है, वो भारत के हिंदु और पाक के मुस्लिमों के साथ धोखा कर रही है। जो इस्लाम छोड़ हिंदू बन गई, कल ईसाई भी बन सकती है।
Image credits: google
Hindi
सचिन सीमा से बचकर रहना है!
महिला ने कहा कि सचिन सीमा से बचकर रहना है, वो तुम्हे भी छोड़ देगी। उसके तुम जैसे कई लोगों से अफेयर है। वो हर किसी के साथ ऐसा कर चुकी है।
Image credits: google
Hindi
पाकिस्तान के कराची के थाने में FIR
एक तरफ सीमा हैदर के खिलाफ पाकिस्तान के कराची के थाने में एक तहरीर दी गई है। शिकायत किसी और ने नहीं, बल्कि सीमा के पति गुलाम हैदर के परजिनों ने की है।
Image credits: google
Hindi
नेपाल के मंदिर में सीमा-सचिन ने की शादी
सीमा और सचिन को ऑनलाइन पबजी गेम खेलते-खेलते प्यार हो गया। दोनों नेपाल में मिले और काफी दिनों तक साथ भी रहे। दोनों नेपाल के मंदिर में शादी भी कर चुके हैं।