Hindi

सीमा हैदर खतरनाक बचकर रहना!, पाकिस्तानी सहेली के चौंकाने वाले खुलासे..

Hindi

पाकिस्तानी सीमा हैदर की लव स्टोरी चर्चा में

यूपी के ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा और पाकिस्तान से भारत आई उनकी प्रेमिका सीम हैदर लगातार अपनी लव स्टोरी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।

Image credits: google
Hindi

क्या सीमा हैदर पाकिस्तानी जासूस!

बिना वीजा के भारत में एंट्री करने वाली सीमा हैदर पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। कोई सीमा को पाकिस्तानी जासूस बता रहा है तो कोई एक सचिन की प्रेमिका।

Image credits: google
Hindi

सीमा हैदर की सहेली ने किए खुलासे

अब सीमा की सहेली का दावा करने वाली एक पाकिस्तानी महिला ने सीमा को लेकर कई खुलासे किए हैं। साथ सचिन को इससे सावधान रहने की सलाह दी है।

Image credits: google
Hindi

धोखेबाज है सीमा हैदर...

इस पाकिस्तानी महिला ने कहा-सीमा एक धोखेबाज है, वो भारत के हिंदु और पाक के मुस्लिमों के साथ धोखा कर रही है। जो इस्लाम छोड़ हिंदू बन गई, कल ईसाई भी बन सकती है।

Image credits: google
Hindi

सचिन सीमा से बचकर रहना है!

महिला ने कहा कि सचिन सीमा से बचकर रहना है, वो तुम्हे भी छोड़ देगी। उसके तुम जैसे कई लोगों से अफेयर है। वो हर किसी के साथ ऐसा कर चुकी है।

Image credits: google
Hindi

पाकिस्तान के कराची के थाने में FIR

एक तरफ सीमा हैदर के खिलाफ पाकिस्तान के कराची के थाने में एक तहरीर दी गई है। शिकायत किसी और ने नहीं, बल्कि सीमा के पति गुलाम हैदर के परजिनों ने की है।

Image credits: google
Hindi

नेपाल के मंदिर में सीमा-सचिन ने की शादी

सीमा और सचिन को ऑनलाइन पबजी गेम खेलते-खेलते प्यार हो गया। दोनों नेपाल में मिले और काफी दिनों तक साथ भी रहे। दोनों नेपाल के मंदिर में शादी भी कर चुके हैं।

Image credits: google

हेट स्पीच से भैंस चोरी तक...यूपी के आजम पर 100 से ज्यादा केस क्यों?

ऋतु करिधाल को क्यों मिली चंद्रयान-3 की जिम्मेदारी, कहते रॉकेट वुमन

चंद्रयान-3 मिशन:शाहरुख खान से क्या है वैज्ञानिक ऋतु करिधाल का कनेक्शन?

गाजियाबाद हादसे की सबसे दर्दनाक तस्वीर, कटर से काटकर निकालीं लाशें