पाकिस्तानी सीमा ISI एजेंट? भारत को बड़ा खतरा, 72 घंटे का अल्टीमेटम
Uttar Pradesh Jul 17 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:google
Hindi
सीमा हैदर की जांच करेगी एटीएस
पकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर लगातार चर्चा में बनी हुई है। लेकिन अब उसकी मुसीबत बढ़ने वाली हैं। क्योंकि सीमा की जांच यूपी की एटीएस करेगी।
Image credits: google
Hindi
सीमा पर ISI एजेंट होने का शक
उत्तर प्रदेश के एटीएस टीम को पकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर पर आईएसआई एजेंट होने का शक है। अब उसकी हर हरकत पर नजर रखी जाएगी।
Image credits: google
Hindi
एटीएस की सीमा और सचिन को हिदायत
एटीएस टीम ने सीमा और सचिन को हिदायत देते हुए मीडिया से दूरी बनाने की हिदायत दी है। साथ ही दोनों के बाहर जाने पर रोक भी लगा दी है।
Image credits: google
Hindi
एटीएस ने दिया सीमा हैदर को हिदायत
Image credits: google
Hindi
सचिन और सीमा अब फसेंगे
एटीएस की एंट्री के बाद अब माना जा रहा है कि सीमा और सचिन के बार में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। दोनों बुरी तरह फंस सकते हैं।
Image credits: google
Hindi
सीमा को मिला 72 घंटे का अल्टीमेटम
गौ रक्षा हिंदू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने सीमा हैदर को 72 घंटे में देश से बाहर निकालने का अलटीमेटम दे दिया है। कहा है यह महिला कोई साधारण नहीं है।
Image credits: google
Hindi
सीमा से देश को बड़ा खतरा
इस मंच ने सरकार से भी कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए। क्योंकि ये महिला पाकिस्तान की जासूस है। इससे हमारे देश को बड़ा खतरा हो सकता है।