नेपाल के उस होटल की कहानी जहां रुके थे सीमा-सचिन, मैनेजर ने किए खुलासे
Uttar Pradesh Jul 20 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:google
Hindi
एटीएस ने किया सीमा का खुलासा
पाकिस्तानी सीमा हैदर से उत्तर प्रदेश की एटीएस और एजेंसियां तीन से पूछताछ कर रही हैं। सीमा जिस नेपाल के होटल में सचिन के साथ 7 दिन तक रुकी थी उसके बारे में खुलासा हुआ है।
Image credits: google
Hindi
कमरा नंबर 204 में ठहरे थे सीमा-सचिन
सीमा और सचिन नेपाल में काठमांडू के न्यू विनायक रोलपा होटल में 7 दिन तक रुके थे। दोनों ने कमरा नंबर 204 में 10 से 17 मार्च तक की बुकिंग की थी। उस जगह की तस्वीर हैं, जह यह होटल है।
Image credits: google
Hindi
500 रुपए के कमरे में रुके थे सचिन और सीमा
सीमा हैदर और सचिन काठमांडू के जिस होटल में ठहरे थे, उसका किराया 500 रुपये था। जिसे बुक करने के लिए सबसे पहले सचिन पहुंचा था।
Image credits: google
Hindi
सचिन ने सीमा को बताया था पत्नी
मैनेजर ने खुलासा करते हुए कहा कि दोनों ने बताया था कि वह इंडिया के रहने वाले हैं और दोनों पति-पत्नी हैं। सचिन ने कहा कि पत्नी आने वाली है।
Image credits: google
Hindi
काठमांडू के पशुपति मंदिर में की शादी
होटल मैनेजर का कहना है कि सीमा हैदर और सचिन ने काठमांडू के पशुपति मंदिर में शादी भी की थी। पहले तो दोनों ने बात छिपाई थी, लेकिन सच पता चल गया था।
Image credits: google
Hindi
सीमा के बाद होटल पहुंचे थे बच्चे
होटल के कर्मचारियों का कहना है कि शुरू में सीमा के बच्चे नहीं आए थे। वह बाद में पहुंचे थे। लेकिन सचिन की सीमा और उसके बच्चों के साथ बॉन्डिंग थी।
Image credits: GOOGLE
Hindi
सीमा-सचिन ने होटल का वीडियो किया शेयर
सचिन ने अपनी शादी करने वाला वीडियो भी शेयर किया था। लेकिॆन सीमा ने कभी किसी को ये नहीं बताया कि वो पाकिस्तान आई है और इंडिया जाने वाली है।