उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले कई पार्टियों के नेता अपनी पार्टी छोड़कर दूसरे दलों में शामिल हो रहे हैं। इस कड़ी में नया नाम यूपी विधायक पूजा पाल का जुड़ सकता है।
यूपी के राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि कौशांबी के चायल से समाजवादी पार्टी विधायक पूजा पाल के भाजपा में शामिल हो सकती हैं।
पूजा पाल अगर बीजेपी का दामन थाम लेती हैं तो यह अखिलेश यादव को बड़ा झटका होगा। क्योंकि कुछ दिन पहले ही उनके सहयोगी ओपी राजभार भी एनडीए में शामिल हो गए हैं।
विधायक पूजाा पाल ने अपना राजनीतिक सफर बहूजन समाज पार्टी से शुरू किया था। इसके बाद एसपी में आ गई और बीजेपी में जाने की खबरें हैं।
पूजा पाल पूर्व विधायक राजू पाल की पत्नी हैं। 2005 को राजू पाल की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। पति की मौत के बाद ही पूजा पाल ने राजनीति में कदम रखा था।
पूजा पाल और राजू पाल की 16 जनवरी 2005 में शादी हुई थी। लेकिन शादी के 9 दिन बाद राजू पाल की हत्या हो गई थी। इसमें माफिया अतीक अहमद का नाम सामने आया।
पूजा पाल का नाम उस समय भी चर्चा में आया था जब पति की हत्या केस में अतीक अहमद खिलाफ कानूनी लड़ी। अतीक के सामने वह डटकर खड़ी रहीं।