Uttar Pradesh

ASI द्वारा ज्ञानवापी परिसर का सर्वे: पढ़िए वो सब, जो जानना चाहते हैं?

Image credits: @SocialMediaViral

ज्ञानवापी मस्जिद के नीचे क्या है, मंदिर या बौद्ध मठ?

इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के बाद ASI की टीम 4 अगस्त से ज्ञानवापी परिसर का सर्वे करेगी, इस बीच बौद्ध समाज का दावा है ज्ञानवापी मंदिर या मस्जिद नहीं, उनका मठ था

Image credits: @SocialMediaViral

ज्ञानवापी विवाद: ASI सर्वे के बारे में क्या आपको ये पता है?

वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) सर्वे कर रही है, टीम में 61 सदस्य हैं, पिछली बार की तुलना में 40 सदस्य अधिक

Image credits: @SocialMediaViral

सर्वे को लेकर कितना अलर्ट है ASI?

सर्वे के लिए ज्ञानवापी परिसर को 4 ब्लॉक में बांटा गया है, चारों तरफ कैमरे लगाए हैं और वीडियोग्राफी होगी,

Image credits: @SocialMediaViral

ज्ञानवापी परिसर की एक कौन-सी दीवार है रहस्यमयी?

ASI के सर्वे में ज्ञानवापी की पश्चिम दीवार पर स्पेशल फोकस है, इसकी बारीक स्कैनिंग होगी, इसी दीवार पर हिंदू धर्म से जुड़ीं कलाकृतियां हैं

Image credits: @SocialMediaViral

ज्ञानवापी परिसर के सर्वे को किसने दी चुनौती?

ASI को ज्ञानवापी परिसर के वैज्ञानिक सर्वे की 3 अगस्त को अनुमति मिली थी, अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी ने इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है

Image credits: @SocialMediaViral

ASI कैसे करेगा ज्ञानवापी परिसर का सर्वे?

सर्वे में ASI खुदाई नहीं करेगा, ग्राउंड पेनिट्रेटिंग राडार (जीपीआर) तकनीक इस्तेमाल होगी, यानी रेडियो वेव की फ्रीक्वेंसी के जरिये पता किया जाता है कि जमीन या दीवार के अंदर क्या है?

Image credits: @SocialMediaViral

कौन-कौन मौजूद रहेगा ज्ञानवापी सर्वे के दौरान?

ज्ञानवापी परिसर में सर्वे के दौरान ASI की 20 सदस्यीय टीम के अलावा हिंदू पक्ष की चार वादिनी महिला, उनके चार वकील मौजूद रहेंगे, मसाजिद कमेटी ने शामिल होने से मना कर दिया है

Image credits: @SocialMediaViral

ज्ञानवापी परिसर को लेकर पहला मुकदमा कब?

काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी केस में पहली बार 1991 में वाराणसी कोर्ट में केस पहुंचा था, हिंदू पक्ष ने ज्ञानवापी परिसर में पूजा की अनुमति मांगी गई थी

Image credits: @SocialMediaViral

ज्ञानवापी परिसर को लेकर मस्जिद कमेटी का तर्क

मस्जिद कमेटी के इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचने पर 1993 में यथास्थिति के आदेश हुए थे

Image credits: @SocialMediaViral

ज्ञानवापी परिसर विवाद में अब क्या?

वर्ष, 2019 में वाराणसी कोर्ट में ज्ञानवापी केस पर फिर से सुनवाई शुरू हुई, जो अब इलाहाबाद हाईकोर्ट में चल रही है

Image credits: @SocialMediaViral