Uttar Pradesh

कुंडा के बाहुबली MLA राजा भैया के घर में बगावत क्यों?

Image credits: @Viral

तलाक तक पहुंची राजा भैया और पत्नी की कलह

यूपी के कुंडा से MLA रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के तलाक केस में अब 17 अक्टूबर को सुनवाई होगी

Image credits: @Viral

कब हुई थी भानवी और राजा भैया की शादी?

भानवी सिंह की राजा भैया से शादी 1995 में हुई थी, हालांकि 28 साल बाद राजा भैया ने कोर्ट में केस दर्ज कर पत्नी पर कलह करने का आरोप लगाया है

Image credits: @Viral

कौन हैं राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह?

राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह यूपी के बस्ती राजघराने से ताल्लुक रखती हैं, उनका जन्म 10 जुलाई 1974 में हुआ था, ये बस्ती के राजा के छोटे बेटे कुंवर रवि प्रताप सिंह की बेटी हैं

Image credits: @Viral

भैया राजा और भानवी की फैमिली

राजा भैया और भानवी सिंह के दो बेटे हैं-शिवराज और बृजराज, और दो बेटियां हैं-राघवी और विजय राजेश्वरी

Image credits: @Viral

राजा भैया को मायवती के राज में जेल जाना पड़ा था

राजा भैया की इमेज बाहुबली नेता की है, बावजूद मायावती सरकार में उनकी कोठी पर छापा पड़ा था और उन्हें जेल जाना पड़ा था

Image credits: @Viral

कितनी प्रॉपर्टी के मालिक हैं राजा भैया?

2022 के विधानसभा चुनाव में जमा एफिडेविट के मुताबिक राजा भैया की कुल संपत्ति 23.24 करोड़ रुपए है, जबकि भानवी के पास 6.08 करोड़ की प्रॉपर्टी

Image credits: @Viral

1993 से लगातार MLA बनते आ रहे यूपी के कुंडा के राजा भैया

भैया राजा यूपी के प्रतापगढ़ के कुंडा से 1993 से लगातार MLA चुने जाते रहे हैं, राजा भैया के पिता का नाम उदय प्रताप सिंह, जबकि मां की नाम मंजुला देवी है

Image credits: @Viral