मिथिलेश भाटी सचिन मीणा की पड़ोसिन हैं, वे सीमा हैदरी के अवैध भारत आने का विरोध कर रही हैं, मिथिलेश आशा कार्यकर्ता हैं और किसान एकता संघ की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष भीं
Image credits: @SocialMediaViral
Hindi
PUBG खेलते हुए सीमा हैदर को हुआ था सचिन से प्यार
सीमा हैदर और सचिन के बीच 2019 में PUBG खेलते हुए प्यार हुआ था
Image credits: @SocialMediaViral
Hindi
सचिन से मिलने 4 बच्चों के साथ भारत आई सीमा हैदर
सीमा 4 बच्चों के साथ पाकिस्तान से 13 मई, 2023 को भारत आ गई थी, लेकिन पकड़ी गई, फिर 7 जुलाई को उसे जमानत मिल गई
Image credits: social media
Hindi
क्या सीमा हैदर पाकिस्तानी जासूस है?
यूपी ATS ने सीमा हैदर-सचिन मामले की जांच रिपोर्ट दिल्ली में गृह मंत्रालय भेजी है, सीमा हैदर को लेकर फैसला वहीं होगा, सीमा को लेकर पाकिस्तानी जासूस होने के आरोप लगते रहे हैं
Image credits: social media
Hindi
नेपाल में सीमा हैदर-सचिन की शादी होने का दावा
सीमा हैदर नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुई थी, उसने दावा किया कि नेपाल के एक मंदिर में उन्होंने शादी कर ली है
Image credits: @SocialMediaViral
Hindi
सीमा हैदर ने हिंदू धर्म अपनाया
राष्ट्रपति के समक्ष दायर याचिका में सीमा हैदर ने कहा कि वो भारतीय संस्कृति और परंपराओं से गहराई से प्रभावित हैं। उसने पूरी तरह से हिंदू धर्म अपना लिया है
Image credits: @SocialMediaViral
Hindi
गदर फेम फिल्ममेकर अनिल शर्मा ने क्यों की तारीफ?
गदर फिल्म फेम डायरेक्टर अनिल शर्मा सीमा हैदर की प्रेम कहानी से उत्साहित हैं, उन्होंने सीमा हैदर को फीमेल तारा सिंह नाम दिया है