Uttar Pradesh

सीमा हैदर ने तिरंगा फहराकर जोर से बोला-'पाकिस्तान मुर्दाबाद'

Image credits: @SocialMediaViral

पाकिस्तानी सीमा हैदर ने 'हर घर तिरंगा' में लगाया वंदे मातरम का नारा

भारतीय प्रेमी सचिन मीना के साथ रहने के लिए अवैध रूप से भारत में घुसीं पाकिस्तानी सीमा हैदर ने 'स्वतंत्रता दिवस' से पहले भारत के प्रति अपना प्रेम जताने रविवार को तिरंगा फहराया

Image credits: @SocialMediaViral

भारतीय संस्कृति में रच-बस गई हैं सीमा हैदर

सीमा हैदर 'जय माता दी' हैड बैंड पहने दिखीं, तिरंगा फहराते हुए सीमा ने पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा भी लगाया

Image credits: @SocialMediaViral

BJP ने शेयर किया सीमा हैदर का वीडियो

BJP महाराष्ट्र सोशल मीडिया चीफ आशुतोष दुबे ने आफिसियल X पर सीमा का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे वंदे मातरम का नाम लगाते देखी गईं

Image credits: @SocialMediaViral

तिरंगे कलर की साड़ी में दिखीं सीमा हैदर

सीमा हैदर तिरंगे कलर की साड़ी में दिखाई दीं, उनके पति सचिन मीना भी उनके बगल में खड़े नजर आए

Image credits: @SocialMediaViral

क्या है सीमा हैदर से जुड़ी कंट्रोवर्सी?

सीमा हैदर 13 मई, 2023 को नेपाल के रास्ते भारत में घुसी थीं, हालांकि सीमा के पाकिस्तानी जासूस होने के शक पर जांच चल रही है

Image credits: @SocialMediaViral

PUBG खेलते हुए हुए था सीमा-सचिन का प्यार

कहा जा रहा है कि सीमा हैदर और सचिन के बीच 2019 में PUBG खेलते हुए प्यार हुआ था

Image credits: @SocialMediaViral