Hindi

कौन हैं जेल से रिहा हुई खूबसूरत लेडी, पति MLA तो ससुर हैं बाहुबली

Hindi

मुख्तार अंसारी की बहू और विधायक हैं पत्नी

यह खूबसूरत महिला जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी की बहू और विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बानो हैं। जो जेल से रिहा हुई हैं।

Image credits: social media
Hindi

160 दिन से चित्रकूट जेल में थीं बंद

निकहत बानो गुरुवार देर रात लगभग 10:30 पर जेल से बाहर आई। वह पिछले 160 दिन से चित्रकूट जेल में बंद सजा काट रही थीं।

Image credits: social media
Hindi

निकहत इस केस में काट रही थीं सजा

निकहत पर आरोप है कि वो गैर कानूनी तरीके से जेल में बंद अपने विधायक पति से मुलाकात करने जाती थीं। इस दौरान 10 फरवरी को प्रशासन की छापेमारी में हुई थी तो वे पकड़ी गईं।

Image credits: social media
Hindi

इस वजह से निकहत को मिली जमानत

सुप्रीम कोर्ट ने 11 अगस्त को निकहत को जमानत दी थी। अदालत ने यह कहते हुए राहत दी कि याचिकाकर्ता एक महिला है और एक साल के बच्चे की मां है।

Image credits: social media
Hindi

1 साल के बेटे को गले लगाकर खूब रोईं

जैसे ही निकहत जेल के बाहर आईं तो उनका 1 साल का बेटा और भाभी खड़ी थी। निकहत ने दौड़कर बेटे को सीने से लगा लिया। इसके बाद खूब रोई।

Image credits: social media
Hindi

अब्बास अंसारी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक

मुख्तार अंसारी यूपी के माफिया के डॉन हैं जो कि बांदा जेल में सजा काट रहा है। वहीं उनका बेटा और निकहत वानों के पति अब्बास अंसारी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक हैं।

Image credits: social media

खांटी बनारसिया अजय राय को कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया

सीमा हैदर ने तिरंगा फहराकर बोला-'पाकिस्तान मुर्दाबाद' और वंदे मातरम

'अक्षय कुमार को थप्पड़ मारो- 20 लाख पाओ', OMG 2 रिलीज के बाद हुआ ऐलान

रक्षाबंधन से पहले 2 भाई की जिंदगी बनाने बहन ने त्याग दिए अपने प्राण