Hindi

दिव्यांगों के रैम्प पर कार चढ़ाने वाले UP के मंत्रीजी क्या जेल जाएंगे?

Hindi

कहीं ट्रेन न छूट जाए, इसलिए रैम्प पर चढ़ा दी कार

23 अगस्त को यूपी के मंत्री धर्मपाल सिंह सैनी VVIP टोयोटा फॉर्च्यूनर कार को प्लेटफॉर्म के अंदर ले गए थे, उन्हें ट्रेन पकड़ने में देर हो रही थी, इस मामले में RPF ने केस दर्ज किया है

Image credits: @Viral
Hindi

गलत पार्किंग पर क्या मिलती है सजा?

रेलवे सुरक्षा बल(RPF) ने धर्मपाल सिंह सैनी के खिलाफ गलत पार्किंग पर रेलवे एक्ट की धारा 159 के तहत FIR की है, इसमें 500 रुपए जुर्माना और 1 महीने की जेल या दोनों हो सकते हैं

Image credits: @Viral
Hindi

इतनी भी क्या जल्दी थी मंत्रीजी को कि रैम्प पर कार चढ़ा दी?

यूपी में पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह को 23 अगस्त को ट्रेन नंबर 13005 हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल से लखनऊ से बरेली की यात्रा करना था, लेकिन वे लेट हो गए थे, इसलिए रैम्प पर कार चढ़ा दी

Image credits: @Viral
Hindi

मंत्रीजी की कार का स्टंट देख स्टेशन पर मची थी अफरा-तफरी

जिस सरकारी कार यूपी32-ईजी-5526 में मंत्री धर्मपाल सिंह बैठे थे, वो दिव्यांग रैंप पर चढ़ते हुए रेलवे कोर्ट के सामने एस्केलेटर तक पहुंच गई थी, इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई थी

Image credits: @Viral
Hindi

दिव्यांगों के रैम्प पर मंत्रीजी की कार से गर्माई राजनीति

सपा चीफ अखिलेश यादव ने इस मामले में ट्वीट करके मंत्री धर्मपाल सिंह सैनी को आड़े हाथ लिया था, यह मामला मीडिया की सुर्खियों में है

Image credits: @Viral

क्या पूरी गांधी फैमिली और दामाद भी लड़ेंगे लोकसभा चुनाव?

अखिलेश यादव के गले लगे तो CM योगी के छुए पैर...UP में छा गए रजनीकांत

मोबाइल रिकॉर्डिंग ने कर दिया जीजा-साली के प्यार का पंचनामा

फ्री गैस सिलेंडर देगी योगी सरकार, बैंक खाते में आएंगे 914 रु. लेकिन...