Hindi

आधी रात बहू के कमरे में सास ने ऐसा क्या देखा कि बाहर से कुंडी मार दी?

Hindi

आधी रात पड़ोसिन के कमरे में पकड़ा गया प्रधान का बेटा

यूपी में महिला क्राइम से जुड़ा यह मामला कागारौल थाना क्षेत्र का है, 24 अगस्त की रात प्रधान का बेटा पड़ोसिन के कमरे में पकड़ा गया

Image credits: @DEMO
Hindi

बहू के कमरे में हलचल सुनकर टूटी थी सास की नींद

प्रधान का बेटा जब महिला के कमरे में घुसकर उसके साथ रेप की कोशिश कर रहा था, तो हलचल सुनकर सास की नींद टूट गई, उसने बाहर से कुंडी मार दी

Image credits: @DEMO
Hindi

प्रधान के बेटे की हरकत से शर्मिंदा हुआ पूरा गांव

मौके पर पहुंचे प्रधान ने बेटे को थप्पड़ मारते हुए गांववालों को चुप रहने के लिए धमकाया, लेकिन लोग हिम्मत करके पुलिस तक पहुंचे

Image credits: @DEMO
Hindi

सास ने चिल्ला-चिल्लाकर पूरे गांव को बुला लिया

बहू के कमरे की कुंडी बाहर से लगाकर बुजुर्ग सास ने अपने दोनों बेटों सहित आस-पड़ोस के लोगों को चिल्ला-चिल्लाकर जगा दिया

Image credits: @DEMO
Hindi

सास की होशियारी से बची बहू की इज्जत

कागारौल थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर सुभष चंद्र पांडेय ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है

Image credits: @DEMO

मधुमिता शुक्ला मर्डर:क्यों जेल से छोड़ा जा रहा Killer पूर्व मंत्री?

दिव्यांगों के रैम्प पर कार चढ़ाने वाले UP के मंत्रीजी क्या जेल जाएंगे?

क्या पूरी गांधी फैमिली और दामाद भी लड़ेंगे लोकसभा चुनाव?

अखिलेश यादव के गले लगे तो CM योगी के छुए पैर...UP में छा गए रजनीकांत