आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने वकील सौरभ तिवारी के जरिये CM योगी आदित्यनाथ और होम सेक्रेट्री को एक पत्र लिखकर केस की जांच CBI या CBCID से कराने की मांग की है।
25 अगस्त को इलाहाबाद हाईकोर्ट में आरोपी सिंगर और आकांक्षा के बॉयफ्रेंड समर सिंह की जमानत अर्जी पर सुनवाई नहीं हो सकी, अब यह अगले सप्ताह संभावित है
आकांक्षा दुबे सुसाइड मामले को को पैसों के लेनदेन से जुड़ा माना जा रहा है, आरोप है कि आकांक्षा की कमाई पर समर सिंह कब्जा कर रहा था, वो उसे टॉर्चर भी कर रहा था
वाराणसी के सारनाथ इलाके के एक होटल में गत 26 मार्च को संदिग्ध हालत में आकांक्षा दुबे का शव मिला था, उसके गले में हुक के सहारे दुपट्टे का फंदा था
आकांक्षा दुबे के परिवार वालों ने सिंगर और प्रोड्यूसर समर सिंह पर खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई थी, समर का दोस्त संजय भी आरोपी है, जो जमानत पर बाहर है
आकांक्षा दुबे सुसाइड केस में अपना नाम आने के बाद समर सिंह गायब हो गया था, हालांकि उसे गाजियाबाद की चार्म क्रिस्टल सोसाइटी से पकड़ लिया गया था
भोजपुरी फिल्म "लायक हूं मैं नालायक नहीं' की शूटिंग के लिए आकांक्षा 23 मार्च को बनारस आई थीं, पूरी टीम सारनाथ क्षेत्र के एक होटल में ठहरी हुई थी, यही उसने सुसाइड किया था
सुसाइड से एक दिन पहले यानी 25 मार्च को आकांक्षा बर्थडे पार्टी के लिए महमूरगंज स्थित एक क्लब गई थी, रात 1.55 बजे होटल लौटी, अगली सुबह उसका शव मिला था
यूपी के भदोही जिले के बरदहां गांव के छोटेलाल दुबे मुंबई में बिजनेस करते हैं, तीन बच्चों में दूसरे नंबर की आकांक्षा ने मॉडलिंग से भोजपुरी म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की थी