Hindi

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे सुसाइड: 5 महीने बाद फिर बवाल क्यों?

Hindi

आकांक्षा दुबे की मां ने CM योगी को क्यों लिखा लेटर?

आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने वकील सौरभ तिवारी के जरिये CM योगी आदित्यनाथ और होम सेक्रेट्री को एक पत्र लिखकर केस की जांच CBI या CBCID से कराने की मांग की है।

Image credits: @Viral
Hindi

इस समय कहां हैं आकांक्षा का बॉयफ्रेंड समर सिंह?

25 अगस्त को इलाहाबाद हाईकोर्ट में आरोपी सिंगर और आकांक्षा के बॉयफ्रेंड समर सिंह की जमानत अर्जी पर सुनवाई नहीं हो सकी, अब यह अगले सप्ताह संभावित है

Image credits: @Viral
Hindi

क्यों आकांक्षा दुबे और समर सिंह के रिश्ते में दरार आई?

आकांक्षा दुबे सुसाइड मामले को को पैसों के लेनदेन से जुड़ा माना जा रहा है, आरोप है कि आकांक्षा की कमाई पर समर सिंह कब्जा कर रहा था, वो उसे टॉर्चर भी कर रहा था

Image credits: @Viral
Hindi

आकांक्षा दुबे ने कब और कैसे की थी सुसाइड?

वाराणसी के सारनाथ इलाके के एक होटल में गत 26 मार्च को संदिग्ध हालत में आकांक्षा दुबे का शव मिला था, उसके गले में हुक के सहारे दुपट्टे का फंदा था

Image credits: @Viral
Hindi

आकांक्षा दुबे के परिजनों ने समर सिंह पर क्या इल्जाम लगाए हैं?

आकांक्षा दुबे के परिवार वालों ने सिंगर और प्रोड्यूसर समर सिंह पर खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई थी, समर का दोस्त संजय भी आरोपी है, जो जमानत पर बाहर है

Image credits: @Viral
Hindi

आकांक्षा दुबे की सुसाइड के बाद गायब हो गया था समर सिंह

आकांक्षा दुबे सुसाइड केस में अपना नाम आने के बाद समर सिंह गायब हो गया था, हालांकि उसे गाजियाबाद की चार्म क्रिस्टल सोसाइटी से पकड़ लिया गया था

Image credits: @Viral
Hindi

सारनाथ होटल क्या करने गई थी आकांक्षा दुबे?

भोजपुरी फिल्म "लायक हूं मैं नालायक नहीं' की शूटिंग के लिए आकांक्षा 23 मार्च को बनारस आई थीं, पूरी टीम सारनाथ क्षेत्र के एक होटल में ठहरी हुई थी, यही उसने सुसाइड किया था

Image credits: @Viral
Hindi

सुसाइड से पहले एक पार्टी में गई थी आकांक्षा दुबे

सुसाइड से एक दिन पहले यानी 25 मार्च को आकांक्षा बर्थडे पार्टी के लिए महमूरगंज स्थित एक क्लब गई थी, रात 1.55 बजे होटल लौटी, अगली सुबह उसका शव मिला था

Image credits: @Viral
Hindi

छोटे से गांव से निकलकर मुंबई तक पहुंची थी आकांक्षा दुबे

यूपी के भदोही जिले के बरदहां गांव के छोटेलाल दुबे मुंबई में बिजनेस करते हैं, तीन बच्चों में दूसरे नंबर की आकांक्षा ने मॉडलिंग से भोजपुरी म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की थी

Image credits: @Viral

आधी रात बहू के कमरे में सास ने ऐसा क्या देखा कि बाहर से कुंडी मार दी?

मधुमिता शुक्ला मर्डर:क्यों जेल से छोड़ा जा रहा Killer पूर्व मंत्री?

दिव्यांगों के रैम्प पर कार चढ़ाने वाले UP के मंत्रीजी क्या जेल जाएंगे?

क्या पूरी गांधी फैमिली और दामाद भी लड़ेंगे लोकसभा चुनाव?