बेटे के 'कांड' ने मेरठ के पूर्व MP शाहिद अखलाक की मिट्टी पलीत कराई
Uttar Pradesh Aug 26 2023
Author: Contributor Asianet Image Credits:@Viral
Hindi
क्यों अरेस्ट हुआ पूर्व MP शाहिद का बेटा?
मेरठ के MP शाहिद अखलाक का बेटा दानिश रेप के इल्जाम में अरेस्ट हुआ है
Image credits: @Viral
Hindi
दिल्ली की लड़की के साथ सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद रेप
दिल्ली की रहने वाली 24 वर्षीय लड़की ने 24 अगस्त को मेरठ SSP दफ्तर पहुंचकर दानिश के खिलाफ रेप की शिकायत की थी
Image credits: @Viral
Hindi
कौन हैं मेरठ के चर्चित नेता शाहिद अखलाक?
शाहिद अखलाक 2004 में बसपा के टिकट पर मेरठ से लोकसभा सांसद चुने गए थे, बाद में उन्होंने बसपा से नाता तोड़कर अपनी पार्टी भी बनाई थी
Image credits: @Viral
Hindi
रेप से पहले लड़की से मिलने दिल्ली गया था दानिश
युवती ने शिकायत में कहा कि 20 अगस्त को दानिश उससे मिलने दिल्ली हौज खास रेस्टोरेंट आया था, इसके बाद 22 अगस्त को मेरठ में क्रोम होटल में मिलने बुलाया, वहां रेप किया
Image credits: @Viral
Hindi
अपने ही होटल में कर दिया पूर्व MP के बेटे ने कांड
पीड़िता का आरोप है कि दानिश ने कहा था कि क्रोम उसका ही होटल है, पीड़िता 22 अगस्त को दोपहर 3 बजे होटल पहुंची थी
Image credits: @Viral
Hindi
और भी कई लड़कियों से पूर्व MP के बेटे के रिलेशन
दिल्ली की पीड़िता ने पुलिस को दानिश के मोबाइल की कुछ चैट और फोटोज भी बतौर सबूत एसएसपी रोहित सिंह सजवाण को सौंपे, उसने आरोप लगाया कि दानिश ने कई लड़कियों को धोखे से फांसा
Image credits: @Viral
Hindi
नहाते हुए वीडियो बनाया और फिर चुप रहने को धमकाया
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसका नहाते हुए वीडिया बनाया फिर चुप रहने के लिए उसे धमकाया
Image credits: @Viral
Hindi
पूर्व MP शाहिद अखलाक बोले- दानिश हनी ट्रैप का शिकार
मेरठ के महापौर भी रह चुके शाहिद अखलाक ने कहा कि उनका बेटा हनी ट्रैप का शिकार हुआ है, अब यह मामला साइबर सेल देख रहा है
Image credits: @Viral
Hindi
शाहिद अखलाक ने बेटे को बचाने क्या दी सफाई?
शाहिद अखलाक ने सफाई दी कि युवती ने ही दानिश को इंस्टाग्राम पर ‘फ्रेंड रिक्वेस्ट’ भेजी थी और उसके बाद मेरठ में मिलने की जिद की थी