Hindi

सावन के अंतिम सोमवार पर दुल्हन की तरह सजा 'श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर'

Hindi

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के लिए लगी 5KM लंबी लाइन

28 अगस्त को सावन का अंतिम सोमवार है, लिहाजा वाराणसी के श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में सुबह 8 बजे से ही श्रद्धालुओं की 5 किमी लंबी लाइन लग गई थी

Image credits: @ShriKashiVishwanathTempleTrust
Hindi

सुबह से विश्वनाथ मंदिर जाने लाइन में खड़े दिखे ढाई लाख लोग

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए सुबह 8 बजे से ही करीब ढाई लाख श्रद्धालुओं की लाइन लग चुकी थी, मंदिर तक जाने वाले रास्ते फुल हो चुके थे

Image credits: @ShriKashiVishwanathTempleTrust
Hindi

हर 8-9 सेकंड में एक श्रद्धालु करते रहे दर्शन

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में दर्शन के लिए हर 8-9 सेकंड में एक श्रद्धालु दर्शन करते देखा गया

Image credits: @ShriKashiVishwanathTempleTrust
Hindi

फूल-बेलपत्र से सजा श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर का ज्योतिर्लिंग

सावन के अंतिम सोमवार पर सुबह मंगला आरती के बाद ज्योतिर्लिंग पर फूल-दूध-बेल पत्र चढ़ाने के लिए श्रद्धालु टूट से पड़े

Image credits: @ShriKashiVishwanathTempleTrust
Hindi

31 अगस्त को बाबा का वार्षिक झूला श्रृंगार होगा

श्रावण के अधिमास में 31 अगस्त को बाबा का वार्षिक झूला श्रृंगार होगा, पिछले 7 सोमवार और एक पूर्णिमा को मिलाकर बाबा के 8 श्रृंगार हो चुके हैं

Image credits: @ShriKashiVishwanathTempleTrust
Hindi

क्यों प्रसिद्ध है श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर?

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग मंदिर में एक है, इसका मौजूदा स्वरूप 1780 में महारानी अहिल्या बाई होल्कर द्वारा स्थापित है

Image credits: @ShriKashiVishwanathTempleTrust
Hindi

मुस्लिम शासकों ने कई बार किया श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर पर हमला

विश्वनाथ मंदिर को इतिहास में कई मुस्लिम शासकों ने बार बार तोड़ा, औरंगज़ेब इस मंदिर को गिराने वाला अंतिम मुस्लिम शासक था, जिसने मंदिर के स्थान पर ज्ञानवापी मस्जिद का निर्माण किया

Image credits: @ShriKashiVishwanathTempleTrust

'भगवा आतंकवाद' और POK पर MP साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कही बड़ी बात

गिरफ्त में आईपीएल के इंटरनेशनल सट्टेबाज, जानें कहां तक फैले हैं तार

बांग्लादेशी भाभी सोनिया अख्तर का चैलेंज-सौरभ तिवारी को लेकर ही जाएंगे

बेटे के 'कांड' ने मेरठ के पूर्व MP शाहिद अखलाक की मिट्टी पलीत कराई