Hindi

PM मोदी किससे डरते हैं, सत्यपाल मलिक ने किया सनसनीखेज खुलासा

Hindi

सत्यपाल मलिक ने मोदी को लेकर ये क्या कह दिया?

राजस्थान के सीकर में वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सत्यपाल मलिक ने कहा कि मोदी ने डर की वजह से कृषि कानून वापस लिए थे, इसी वजह से गुरुद्वारे जाते हैं

Image credits: @Viral
Hindi

राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति पर मलिक ने क्यों की अभद्र टिप्पणी?

सत्यपाल मलिक ने सीकर में कहा-लोग कहते थे कि आप राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति हो जाओगे, क्यों झगड़ते हो? मैंने कहा कि राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति होंगे तो कुत्ता भी रास्ता नहीं छोड़ेगा

Image credits: @Viral
Hindi

पुलवामा हमले को लेकर भी किया था मोदी पर 'हमला'

सत्यपाल मलिक ने 14 फरवरी, 2020 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर भी मोदी पर 'हमला' किया था-"उन्होंने मुझे चुप रहने के लिए कहा, मुझे तरह-तरह के लोभ दिए"

Image credits: @Viral
Hindi

किसान आंदोलन को लेकर कही थी सत्यपाल मलिक ने बड़ी बात

राजस्थान के गोविंदगढ़(अलवर) में हुई खाप महापंचायत में मेघालय, गोवा और बिहार के पूर्व राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की किसानी को खत्म करना चाहती है

Image credits: @Viral
Hindi

नूंह दंगे पर सत्यपाल मलिक ने ये क्या कह दिया?

हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुए साम्प्रदायिक दंगे पर कहा कि हरियाणा सरकार बेकसूर लोगों को अरेस्ट कर रही है, बदले की भावना से मकान-दुकान गिराए जा रहे हैं

Image credits: @ViralPhoto
Hindi

कौन हैं ये सत्यपाल मलिक?

सत्यपाल मलिक अलीगढ़ से 1989 से 1991 तक जनता दल से सांसद रहे, 1996 में सपा से चुनाव लड़े, पर हार गए, मेरठ के एक कॉलेज से पढ़ाई की, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रहे

Image credits: @Viral

मथुरा-वृंदावन जाने से पहले Alert, यहां के बंदरों को लगा है अजीब रोग

मेरठ के एक्स MP शाहिद अखलाक के बेटे की करतूत के CCTV किसने डिलीट किए?

सावन के अंतिम सोमवार पर दुल्हन की तरह सजा 'श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर'

'भगवा आतंकवाद' और POK पर MP साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कही बड़ी बात