Hindi

Agra Shocking Murder: पत्नी की लाश घर में छोड़ पागलों सा भटकता रहा पति

Hindi

24 घंटे बाद सामने आया बंद कमरे में लाश का रहस्य

आगरा के नगला हवेली इलाके में विवाहेत्तर संबंधों के शक में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी, इसके बाद वो लाश कमरे में बंद करके भाग गया

Image credits: @Viral
Hindi

पूरे दिन भटकने के बाद किलर पति ने किया सरेंडर

आरोपी शिशुपाल को शक था कि उसकी पत्नी दीपमाला का किसी से चक्कर चल रहा है, शिशुपाल लाश को कमरे में ताला डालकर भाग गया था, फिर 24 घंटे बाद थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया

Image credits: @Viral
Hindi

लाश को घर में ताला डालकर अलीगढ़ चला गया था किलर पति

आरोपी शिशुपाल ने 28 अगस्त की दोपहर दीपमाल की हत्या की और फिर घर में ताला डालकर अलीगढ़ चला गया, उसके तीन बच्चे हैं, जो घटना के समय नानी के घर पर थे

Image credits: @Viral
Hindi

आगरा मर्डर: 7 साल की शादी का खूनी अंत

शिशुपाल और दीपमाला की 7 साल पहले शादी हुई थी, 29 अगस्त की शाम आरोपी ने थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया, जब पुलिस घर पहुंची, तो शव खटिया के बाजू में पड़ा मिला

Image credits: @Viral
Hindi

थोड़ी देर का गुस्सा जिंदगी भर का दर्द बना

पुलिस अधिकारी के अनुसार, आरोपी शिशुपाल ने बताया कि थोड़ी देर के गुस्से में उससे पत्नी की हत्या हो गई, आरोपी चौकीदारी का काम करता है, दीपमाला मॉल में नौकरी करती थी

Image credits: @Viral

UP के बैंकों में जमा ₹4580 करोड़ किसके हैं, आपके हैं, तो करें क्लेम?

रक्षा बंधन पर School Girls ने क्यों लिखा CM योगी को खून से खत?

लोकसभा चुनाव 2024: UP की इस सीट से चुनाव लड़ सकती हैं प्रियंका गांधी

PM मोदी किससे डरते हैं, सत्यपाल मलिक ने किया सनसनीखेज खुलासा