Agra Shocking Murder: पत्नी की लाश घर में छोड़ पागलों सा भटकता रहा पति
Uttar Pradesh Aug 30 2023
Author: Contributor Asianet Image Credits:@Viral
Hindi
24 घंटे बाद सामने आया बंद कमरे में लाश का रहस्य
आगरा के नगला हवेली इलाके में विवाहेत्तर संबंधों के शक में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी, इसके बाद वो लाश कमरे में बंद करके भाग गया
Image credits: @Viral
Hindi
पूरे दिन भटकने के बाद किलर पति ने किया सरेंडर
आरोपी शिशुपाल को शक था कि उसकी पत्नी दीपमाला का किसी से चक्कर चल रहा है, शिशुपाल लाश को कमरे में ताला डालकर भाग गया था, फिर 24 घंटे बाद थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया
Image credits: @Viral
Hindi
लाश को घर में ताला डालकर अलीगढ़ चला गया था किलर पति
आरोपी शिशुपाल ने 28 अगस्त की दोपहर दीपमाल की हत्या की और फिर घर में ताला डालकर अलीगढ़ चला गया, उसके तीन बच्चे हैं, जो घटना के समय नानी के घर पर थे
Image credits: @Viral
Hindi
आगरा मर्डर: 7 साल की शादी का खूनी अंत
शिशुपाल और दीपमाला की 7 साल पहले शादी हुई थी, 29 अगस्त की शाम आरोपी ने थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया, जब पुलिस घर पहुंची, तो शव खटिया के बाजू में पड़ा मिला
Image credits: @Viral
Hindi
थोड़ी देर का गुस्सा जिंदगी भर का दर्द बना
पुलिस अधिकारी के अनुसार, आरोपी शिशुपाल ने बताया कि थोड़ी देर के गुस्से में उससे पत्नी की हत्या हो गई, आरोपी चौकीदारी का काम करता है, दीपमाला मॉल में नौकरी करती थी