Hindi

मुस्लिमों के गढ़ में BJP को जिताने RSS क्यों लाया 'सुदर्शन चक्र'

Hindi

क्या है आखिर ये RSS का सुदर्शन चक्र?

लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को जिताने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ(RSS) 'सुदर्शन चक्र' योजना लाया है, इसमें 6 राज्यों की 55 सीटें शामिल की गई हैं, जहां मुस्लिमों का प्रभाव है

Image credits: @Viral
Hindi

तुष्टिकरण की नीति पर प्रहार करेगा 'सुदर्शन चक्र'

RSS का सुदर्शन चक्र पश्चिम यूपी, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड और मप्र आदि की उन 55 सीटों पर है, जहां तुष्टिकरण की राजनीति चलती है

Image credits: @Viral
Hindi

कृष्ण जन्मभूमि यानी मथुरा से चला 'सुदर्शन चक्र'

'सुदर्शन चक्र' खुद संघ प्रमुख मोहन भागवत संभाल रहे हैं, जिन सीटों पर 'सुदर्शन चक्र' चलेगा, वहां कृष्ण जन्मभूमि विवाद, नूंह हिंसा और मुस्लिमों की बढ़ती आबादी जैसे मुद्दे हैं

Image credits: @Viral
Hindi

क्या है 'सुदर्शन चक्र' का 1700 ईसवीं वाला मॉडल?

1700 ईसवी में यूपी, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड और मप्र को मिलाकर बृज का मैप बना था, यही सुदर्शन चक्र का मॉडल है, यहां भगवान कृष्ण के भक्त बड़ी संख्या में हैं

Image credits: @Viral
Hindi

'सुदर्शन चक्र' के पीछे मोहन भागवत की रणनीति?

'सुदर्शन चक्र' की कमान खुद RSS प्रमुख मोहन भागवत संभाल रहे हैं, वे लगातार संघ के कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रहे हैं

Image credits: @Viral
Hindi

अयोध्या-काशी के बाद अब मथुरा की बारी

संघ के एजेंडे में शामिल अयोध्या-काशी के मसले हल हो चुके हैं, ज्ञानवापी का सर्वे कहीं न कहीं हिंदुओं के फेवर में जा रहा है, अब संघ का पूरा फोकस कृष्ण जन्मभूमि पर है

Image credits: @Viral

स्वामी प्रसाद मौर्य की जीभ काटने पर किसने रखा 10 लाख का इनाम?

NDA हो या INDIA, बहन मायावती किसी को नहीं बांधेंगी 'राखी'

रक्षा बंधन पर CM योगी को खून से लेटर लिखने वालीं Girls का बड़ा खुलासा

Agra Shocking Murder: पत्नी की लाश घर में छोड़ पागलों सा भटकता रहा पति