Hindi

UP Tourism: योगी के मैजिक के आगे सारे स्टेट फेल, 14 CR पर्यटक पहुंचे

Hindi

UP Tourism: अकेले जून तक पहुंचे 14 करोड़ पर्यटक

पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दावा किया है कि यूपी में जून तक 14 करोड़ 58 लाख से अधिक पर्यटक पहुंचे हैं, जबकि 2022 जून तक 13 करोड़ 49 लाख, 64 हजार से अधिक पर्यटक आए थे

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

यूपी में पर्यटकों की संख्या में 190% उछाल

पर्यटन मंत्री का दावा है कि वर्ष, 2022 की तुलना में 2023 में यूपी में पर्यटकों की संख्या में 190% उछाल आया है, जनवरी, 2024 में राम मंदिर बनने के बाद यह संख्या और बढ़ेगी

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

UP Tourism: जानिए कितने पर्यटक आए?

पर्यटन मंत्री के मुताबिक 2021 की तुलना में 2023 तक पर्यटकों की संख्या में 190% की उछाल आया, इस साल सिर्फ छह महीने में 1.9 करोड़ पर्यटक आए

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

यूपी में टूरिज्म को बढ़ावा मिलने से रोजगार के अवसर भी

पर्यटन मंत्री के मुताबिक प्रदेश सरकार देश-विदेश के पर्यटकों को यहां हर सुविधा मुहैया करा रही है, इससे यूपी बड़ा टूरिस्ट प्लेस बनकर उभर है, इससे रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

कैसे बदलता गया यूपी का टूरिज्म, किसे मिला फायदा?

आगरा, मथुरा, सारानाथ, कुशीनगर और अयोध्या में जारी पर्यटन गतिविधियों ने 4677 शिल्पकारों, 2150 अन्य व्यक्तियों को रोजगार दिलाया है, 8375 कम्युनिटी कंसल्टेंसी पर काम चल रहा है

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

यूपी में योगी सरकार बनने क बाद टूरिज्म बढ़ा

यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का दावा है कि यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद से पर्यटन में जबर्दस्त उछाल आया है

Image Credits: @RajeshKumarSingh