Hindi

कौन हैं शिशिर यादव, पहले ही प्रयास में बने UPPSC-PCS-J के सेंकड टॉपर

Hindi

शिशर यादव सेंकड टॉपर

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने PCS-J 2022 का परिणाम घोषित कर दिया है। जिसमें शिशर यादव ने मेरट में दूसरी रैंक हासिल की है। यानि वो सेंकड टॉपर बने हैं।

Image credits: social media
Hindi

शिशिर के मां-बाप भी एडवोकेट

शिशिर यादव मूलरूप से प्रयागराज के रहने वाले हैं, उनके पिता कृपा शंकर यादव हाईकोर्ट में वकालत करते हैं। वहीं शकुंतला यादव भी एडवोकेट हैं।

Image credits: social media
Hindi

पहले ही प्रयास में मिली इतनी बड़ी सफलता

शिशिर यादव ने यह सफलता पहले ही प्रयास में हासिल की है। दिसंबर 2022 में पीसीएस-जे परीक्षा 2022 का फार्म भरा और त्यारी में जुट गए। अब रिजल्ट आया तो सेंकड टॉपर बन गए।

Image credits: social media
Hindi

यह था शिशिर का बचपन का सपना

शिशिर यादव ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीएएलएलबी और एलएलएम की डिग्री प्राप्त की है। शिशिर का कहना है कि उनका बचपन से ही सपना था न्यायिक सेवा में जाना है।

Image credits: social media
Hindi

रोजाना 7 घंटे पढ़ाई करता था शिशिर

शिशिर ने कहा कि मैं रोजाना 7 घंटे पढ़ाई करता था। सिलेक्शन का तो भरोसा था पर इस बात का विश्वास नहीं था कि दूसरी रैंक मिलेगी।

Image credits: social media
Hindi

निशि गुप्ता ने किया टॉप

कानपुर की निशि गुप्ता ने PCS-J 2022 के परिणाम में टॉप किया है। वहीं कासगंज की रश्मि सिंह को तीसरा स्थान मिला है।

Image credits: social media

UP Tourism: योगी के मैजिक के आगे सारे स्टेट फेल, 14 CR पर्यटक पहुंचे

T20 League: कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में फिल्मी सितारों का मजमा

मुस्लिमों के गढ़ में BJP को जिताने RSS क्यों लाया 'सुदर्शन चक्र'

स्वामी प्रसाद मौर्य की जीभ काटने पर किसने रखा 10 लाख का इनाम?